अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी आफतभरी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

MP Weather: मध्य प्रदेश में जारी आफतभरी वर्षा के दौर के बीच मौसम विभाग ने बुधवार को एक बार फिर 20 से अधिक जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। वहीं कई जिलों में ऑरेंज तो कई जिलों में यलो अलर्टभी जारी है। छत्तीसगढ़ में भी अगले चार-पांच दिनों के लिए धुआंधार वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। MP में कई दिनों से निरंतर हो रही बरसात की वजह से कई नदियों का जलस्तर बहुत ज्यादा बढ़ गया है। इसके अतिरिक्त कई जिलों में लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

MP के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में आज जोरदार वर्षा होने की आशंका जताई गई है। बुधवार को सीहोर, रायसेन, रतलाम, शाजापुर, आगर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, नर्मदापुरम, विदिशा, बैतूल और हरदा जिलों में कहीं-कहीं मूसलाधार वर्षा की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में यलो अलर्ट

इसके अतिरिक्त मौसम विभाग ने भोपाल, राजगढ़, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, डिंडौरी, अनूपपुर,जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, दमोह और सागर जिले में वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

जारी रहेगा वर्षा का सिलसिला

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, इंदौर, शहडोल और जबलपुर संभागों के अधिकतर जिलों में बुधवार को गरज-चमक के साथ बरसात का सिलसिला जारी रहेगा। इसके अतिरिक्त रीवा जिला और चंबल संभाग के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ भयंकर वर्षा के आसार जताए गए हैं।

MP के जिलों में अब तक हुई इतनी बारिश

उज्जैन में अब तक 30.0mm, गुना 25.0mm, सिवनी 15.0mm, भोपाल 12.6mm, रायसेन 10.0mm, पचमड़ी 8.0mm, जबलपुर 4.2mm, खजुराहो 3.0mm, शिवपुरी 3.0mm, मंडला 2.0mm, सागर 2.0mm, इंदौर 1.3mm, रतलाम 1.0mm, मंलजखंड 0.6mm, छिंदवाड़ा 0.6mm और बेतूल में 0.4mm बरसात हुई है।

छत्तीसगढ़ में वर्षा का अलर्ट

यहां अगर छत्तीसगढ़ के मौसम की बात करें तो राज्य में मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश भर में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम एक्सपर्ट्स ने बताया कि अगले चार से पांच दिनों तक प्रदेशभर में अच्छी वर्षा का सिलसिला जारी रहेगा। इसी के साथ साथ ही बस्तर संभाग में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है।