अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Updated on:

MP Weather: प्रदेश में अगले 24 घंटे में एक बार फिर मौसम बदलने की आशंका जताई जा रही है। मंगलवार 4 जुलाई को यानी आज एक नया सिस्टम सक्रिय होने जा रहा है, जिससे 5 जुलाई से फिर बरसात का द्वितीय चरण प्रारंभ हो सकता है।आज भी प्रदेश के 1 दर्जन जिलों में मामूली से मध्यम बारिश के संकेत है। राजधानी भोपाल में 5 जुलाई तक साधारण से मध्यम बारिश होने की आशंका बनी हुई है। वही दिन और रात्रि के टेंपरेचर में भी भारी गिरावट हो सकती है। इसके फलस्वरूप ग्वालियर चंबल जिलों में 6 जुलाई तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है।मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 23 जिलों में बारिश दर्ज की गई है। उम्मीद की जा रही है कि अब आने वाले दिनों में मानसून अपनी गति पकड़ेगा और पूरे मध्य प्रदेश में एक साथ झमाझम बारिश होगी। मौसम विभाग मानसून पर नजर जमाए हुए है।

MP Rains: मध्य प्रदेश में भारी बारिश से आफत, इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट - MP Rains IMD Rainfall Alert 22 August 2022 Madhya Pradesh rain

मंगलवार को सक्रिय होगा नया सिस्टम

मध्य प्रदेश में जारी रहेगा बारिश का सिलसिला जानें क्यों बिगड़ा है मौसम का मिजाज - MP Weather News Update: Rain will continue in Madhya Pradesh today, Know why the weather is

मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में अभी कोई मौसम सक्रिय नहीं है, लेकिन मंगलवार 4 जुलाई को एक चक्रवात सिस्टम सक्रिय हो रहा है। यदि यह मजबूत निकला तो प्रदेशभर में फिर से मूसलाधार बरसात का सिलसिला प्रारंभ हो जाएगा, वरना साधारण से मध्यम बरसात का आलम देखने को मिलेगा। मौजूदा समय में मध्य उत्तर प्रदेश पर 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर ऊपरी हवा का साइक्लोन घेरा बना हुआ है। वहीं एक मानसून द्रोणिका मप्र, ग्वालियर, सीधी होते हुए उड़ीसा के बालासोर तक जा रही है। इसके अतिरिक्त केरल पर एक आफसोर टर्फ बना हुआ है। इस मौसम प्रणाली के प्रभाव से इंदौर सहित प्रदेश के कई जिलों में साधारण से भारी वर्षा की आशंका जताई गई है।

आज इन जिलों में बारिश के संकेत

मध्यप्रदेश के 42 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक, वायुमंडल में काफी नमी रहने के कारण पूर्वी मप्र के सागर, रीवा, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में मंगलवार को आंधी तूफान के साथ भारी बारिश हो सकती है। बाकी जिलों में भी कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी बौछारें पड़ सकती हैं। वही नई मौसम प्रणाली के सक्रिय होते ही 5 जुलाई के बाद एक बार फिर जोरदार बारिश का सिलसिला तेजी से शुरू हो सकता है। मंगलवार से नया सिस्टम सक्रिय होने के कारण ग्वालियर चंबल जिलों में 6 जुलाई तक भारी बारिश की आशंका बनी हुई है।