MP Weather: प्रदेश में अगले 24 घंटे में एक बार फिर मौसम बदलने की आशंका जताई जा रही है। मंगलवार 4 जुलाई को यानी आज एक नया सिस्टम सक्रिय होने जा रहा है, जिससे 5 जुलाई से फिर बरसात का द्वितीय चरण प्रारंभ हो सकता है।आज भी प्रदेश के 1 दर्जन जिलों में मामूली से मध्यम बारिश के संकेत है। राजधानी भोपाल में 5 जुलाई तक साधारण से मध्यम बारिश होने की आशंका बनी हुई है। वही दिन और रात्रि के टेंपरेचर में भी भारी गिरावट हो सकती है। इसके फलस्वरूप ग्वालियर चंबल जिलों में 6 जुलाई तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है।मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 23 जिलों में बारिश दर्ज की गई है। उम्मीद की जा रही है कि अब आने वाले दिनों में मानसून अपनी गति पकड़ेगा और पूरे मध्य प्रदेश में एक साथ झमाझम बारिश होगी। मौसम विभाग मानसून पर नजर जमाए हुए है।
मंगलवार को सक्रिय होगा नया सिस्टम
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में अभी कोई मौसम सक्रिय नहीं है, लेकिन मंगलवार 4 जुलाई को एक चक्रवात सिस्टम सक्रिय हो रहा है। यदि यह मजबूत निकला तो प्रदेशभर में फिर से मूसलाधार बरसात का सिलसिला प्रारंभ हो जाएगा, वरना साधारण से मध्यम बरसात का आलम देखने को मिलेगा। मौजूदा समय में मध्य उत्तर प्रदेश पर 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर ऊपरी हवा का साइक्लोन घेरा बना हुआ है। वहीं एक मानसून द्रोणिका मप्र, ग्वालियर, सीधी होते हुए उड़ीसा के बालासोर तक जा रही है। इसके अतिरिक्त केरल पर एक आफसोर टर्फ बना हुआ है। इस मौसम प्रणाली के प्रभाव से इंदौर सहित प्रदेश के कई जिलों में साधारण से भारी वर्षा की आशंका जताई गई है।
आज इन जिलों में बारिश के संकेत
मौसम विभाग के मुताबिक, वायुमंडल में काफी नमी रहने के कारण पूर्वी मप्र के सागर, रीवा, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में मंगलवार को आंधी तूफान के साथ भारी बारिश हो सकती है। बाकी जिलों में भी कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी बौछारें पड़ सकती हैं। वही नई मौसम प्रणाली के सक्रिय होते ही 5 जुलाई के बाद एक बार फिर जोरदार बारिश का सिलसिला तेजी से शुरू हो सकता है। मंगलवार से नया सिस्टम सक्रिय होने के कारण ग्वालियर चंबल जिलों में 6 जुलाई तक भारी बारिश की आशंका बनी हुई है।