अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

MP Weather : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश में मौसम का मिजाज अब अलग ही रूप लेता हुआ नजर आ रहा है। सुबह से लेकर शाम होने से पहले तक तीखी धूप लोगों को परेशान करती है। वहीं शाम होने से पहले तेज हवाओं के साथ हो बारिश होने लगती है। मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश में अभी जून के पहले सप्ताह में भी मौसम इसी प्रकार बना रहेगा। आज भी प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का मानना है कि 3 जून तक मौसम में इस प्रकार के बदलाव होते रहेंगे। प्रदेश में प्री मानसून बारिश कहर बरपाने लगी है। लोगों को ऐसा लग ही नहीं रहा है कि नौतपा का सीजन चल रहा है। न ही सूरज में वह तपिश नजर आ रही है, न ही लोग पसीने से तरबतर हो रहे। मंगलवार को नौतपा के छठवें दिन भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई।

तीन वेदर सिस्टम सक्रिय

Madhya Pradesh Weather Update : मध्य प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश की  चेतावनी - Madhya Pradesh Weather Update: Warning of heavy rains in these  districts of Madhya Pradesh

 

वहीं इसके साथ ही उज्जैन, देवास, भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर में भी 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने और बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. श्योपुर और ग्वालियर चंबल के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है। प्रदेश में इस समय तीन वेदर सिस्टम एक्टिवेट हैं, जिसकी वजह से आगामी 24 घंटे में प्रदेश के अधिकतर जिलो में तेज हवाओं के साथ बरसात का सिलसिला जारी रहेगा। ग्वालियर-चंबल के साथ ही जबलपुर संभाग में भी बारिश के साथ साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। राजधानी भोपाल में दोपहर के बाद मौसम फिर परिवर्तित हो जाएगा। भोपाल में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

Also Read – इन राशि वाले जातकों के पास खुद चलकर आएगा धन वैभव, दरिद्रता होगी दूर, जीवनभर भरी रहेगी खाली झोली

ग्वालियर में टूटा बारिश का रिकॉर्ड

ग्वालियर में 5 घंटे में 54.6 मिमी गिरा पानी, टूटा 41 साल का रिकॉर्ड, दिल्ली  में बारिश से प्रदूषण में कमी आई | 54.6 mm of water fell in 5 hours in

मौसम विभाग द्वारा दर्ज किए गए आंकड़े के मुताबिक बुधवार सुबह 8:30 बजे से शाम के 5:30 बजे तक अकेले ग्वालियर में 30.2 मिलीमीटर, रतलाम में 1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में भी बारिश हुई है, जिसका डाटा मौसम विभाग जुटा रहा है। सोमवार मंगलवार के दरिया दरमियान सिवनी में 2.4 सतना में 0.4 गुना में 0.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई।

दर्जन से ज्यादा जिलों में होगी बारिश

There is a possibility of rain again in Rajasthan from March 29 - राजस्थान  में फिर बारिश के आसार, 29 मार्च से नया पश्चिती विक्षोभ सक्रिय; इन जिलों में होगी  बारिश

प्रदेश के लोगों को फिलहाल बारिश से कोई राहत मिलती हुई दिखाई नहीं दे रही है। मौसम विभाग ने गुरूवार को भी प्रदेश के 1 दर्जन से ज्यादा जिलों में बरसात का पूर्वानुमान जताया गया है। भोपाल, चंबल और ग्वालियर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ फुहारे पड़ सकती हैं। वहीं धार, इंदौर, खरगोन, बुरहानपुर, उज्जैन, नीमच, शाजापुर, आगर, मंदसौर, अनूपपुर, मंडला, डिंडोरी, बालाघाट, छतरपुर, सिवनी और कटनी जिलों में भी बारिश होने का अलर्ट जारी कर दिया गया है। उक्त जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट

weather live update rain thunderstorm hailstorm meteorological department  warning | Weather Forecast : एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन राज्‍यों  पर पड़ेगा असर

 

मप्र मौसम विभाग के अनुसार गुरूवार को ग्वालियर-चंबल संभाग में बारिश को लेकर ऑरेंज जारी किया गया है। यहां अगले 3 दिनों तक बारिश के साथ 50 किमी प्रति घंटे या इससे ज्यादा की रफ्तार से हवा चल सकती है। इसके अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर में भी मौसम बदलेगा और आंधी और बारिश हो सकती है। गुना और श्योपुर में ओलावृष्टि की संभावना है। इंदौर, उज्जैन, रीवा, नर्मदापुरम, भोपाल और सागर संभाग के साथ अनूपपुर, जबलपुर, मंडला और सिवनी जिलों में कुछ स्थानों पर हवा की गति बढ़ सकती है।