MP Weather : अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में आंधी तूफ़ान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

MP Weather Today : मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के मौसम में सितंबर माह से फिर बड़े परिवर्तन देखने को मिलेंगे। वहीं आने वाले माह के प्रारंभ में नई मौसम प्रणाली के एक्टिव होने के आसार जताए गए है। जिसके असर से जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों में जबरदस्त वर्षा का अलर्ट जारी कर दिया गया है। वही रीवा में भी मौसम में कई सारे बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे है। वहीं फिलहाल 2 सितंबर तक मौसम के सुर्ख बना रहने का अंदेशा जताया गया है, इस बीच टेंपरेचर में भी बेहद भयंकर बारिश होगी।

2 सितंबर से आएगा मौसम में बदलाव

दरअसल मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4 दिन तक मौसम के इसी तरह बने रहने का अंदेशा जताया गया है। 2 सितंबर तक प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश होने की फिलहाल कोई आशंका नहीं जताई गई है। हालांकि इसके बाद जबलपुर-शहडोल संभाग के जिलों में मानसून की एक्टिवनेस बढ़ते ही भारी वर्षा हो सकती है। अगले 24 घंटे में बादलों में कुछ बड़ी हलचल देखने को मिल सकती हैं। वहीं छिटपुट स्थानों पर बौछारों के गिरने से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकती है, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर में मौसम स्पष्ट बना रहेगा, लेकिन कहीं-कहीं मेघ डेरा डालें रहेंगे। नई मौसम प्रणाली के एक्टिव होने से 3 सितंबर से मानसून की एक्टिविटीज बढ़ेंगी और अच्छी बरसात का सिलसिला देखने की आशंका जताई गई है।

आज इन जिलों में बारिश के आसार

अभी हाल ही में मौसम विभाग के मुताबिक जारी अनुमान में कहा गया हैं कि, आज बुधवार को रीवा, ग्वालियर, चंबल, सागर और शहडोल संभाग में छिटपुट स्थानों पर मामूली बौछारें पड़ सकती है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग में भी सामान्य मौसम प्रणाली से फुहारें पड़ने का भी अंदेशा जताया गया है। आज भोपाल, उज्जैन और जबलपुर के कुछ क्षेत्रों में मामूली पानी बरस सकता हैं। इंदौर और ग्वालियर में मौसम स्पष्ट रहेगा। इंदौर में आगामी चार से पांच दिन तक भारी बारिश की हलचल पर विराम लग गया है।

सितंबर में नए सिस्टम के एक्टिव होते ही बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुरूप , पाकिस्तान और राजस्थान के ऊपर एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है, जिससे पश्चिम उत्तर भागों में तेज हवाएं चल रही है। सितंबर में यह प्रणाली प्रदेश में भी एक्टिव होने के आसार मिले है, जिससे सितंबर माह में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो सकता है और कई जिलों में अच्छी और जोरदार वर्षा हो सकती है मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले तीन सितंबर को बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन चक्र बना हो सकता है, जिसके असर से मानसून ट्रफ रेखा के साधारण हालातों में आने का अंदेशा जताया गया हैं

आज इन जिलों में बारिश की चेतावनी

  • मध्यप्रदेश मौसम विभाग के जारी अनुमान की बात करें तो आज बुधवार को भी जबलपुर, शहडोल, रीवा, सागर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर संभाग के जिलों में छिटपुट जगहों पर सामान्य वर्षा का अंदेशा जताया गया हैं।

     

  • जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में अलग अलग स्थानों पर बारिश का कहर देखने को मिल सकता हैं।

     

  • भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, गुना, अशोकनगर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह और सागर, ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में साधारण से भरे वर्षा का अलर्ट जारी कर दिया गया हैं।

     

  • नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, शाजापुर, आगर-मालवा, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में मामूली वर्षा के संकेत जताए गए है।

     

  • जबलपुर समेत संभाग के मंडला, डिंडौरी, सिवनी, बालाघाट के साथ ही नजदीकी जिलों मेंआंधी तूफान के साथ बारिश और छिटपुट स्थानों पर धुआंधार वर्षा की आशंका जताई गई है।