अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में गरज के साथ होगी धुआंधार बारिश, लुढ़केगा पारा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

MP Weather Alert : दिसंबर माह की शुरुआत से ही प्रदेश के मौसम में कई सारे हेरफेर देखने को मिल रहे हैं। जिसके पश्चात एक बार पुनः पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बड़ा परिवर्तन देखा जा रहा है। इधर बादलों की वजह से शीतलता में अत्यधिक वृद्धि हो रही है, जिससे लोगों को सुकून का अनुभव हो रहा है। प्रदेश के कम से कम और ज्यादा से ज्यादा टेंपरेचर में भी परिवर्तन देखा जा रहा है। जहां अधिकांश जिलों में अल्प टेंपरेचर 10 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है, जबकि अधिक से अधिक टेंपरेचर में बढ़ोतरी देखी गई है। यहां मौसम कार्यालय (IMD) ने इस पर भविष्यवाणी जारी करते हुए लोगो से सतर्क रहने की अपील की है।

कम से कम टेंपरेचर में हुई भारी गिरावट

आपको बता दें कि प्रदेश में कल अर्थात इतवार को सर्द मौसम का लुत्फ लेते हुए सर्वाधिक शीतल जिला बना ग्वालियर। यहां अत्यंत कम टेंपरेचर 7.5 डिग्री सेल्सियस में रिकॉर्ड किया गया हैं। जिससे लोगों को काफी ज्यादा ठंडक का अनुभव करवाया। इसके अतिरिक्त, राजगढ़ में 7.6, नौगांव में 8, खजुराहो में 8.4, मंडला में 9.5, जबलपुर में 9.8, भोपाल में 12.6 और इंदौर में 12.4 सेल्सियस अल्प पारा रिकॉर्ड किया गया। इससे समस्त जिलों में सर्दी की ठंडी लपट महसूस हो रही हैं।

इसी के साथ भिंड, ग्वालियर, मुरैना, निवाड़ी, छतरपुर, दतिया, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, विदिशा, अशोकनगर, टीकमगढ़, पन्ना, सागर और दमोह जिलों में कोहरा और मेघों का जमावड़ा देखा गया है, जिससे बादलों में एक मनोरम दृश्य बना हुआ है। यह लोकल रहवासियों को मौसम की चेतावनी जारी कर दी गई है और लोगों से सावधान रहने की विनती भी की जा रही है, विशेषकर जो अत्याधिक शीतल इलाकों में रहते हैं। इससे आगामी दिनों में मौसम में और भी बड़ा परिवर्तन हो सकता है।

मौसम कार्यालय ने जारी किया अलर्ट

मौसम कार्यालय के अनुरूप, सोमवार अर्थात आज मध्य प्रदेश के कई जिलों में घना काला और सामान्य कोहरा छाने का अंदेशा जताया गया है, जिससे पारदर्शिता समेत दूरदर्शिता में भी गिरावट आ सकती है। ग्वालियर, दतिया, छतरपुर, निवाड़ी, भिंड, और मुरैना जिलों में काली धुंध पड़ने की आशंका जताई गई है। विदिशा, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, सतना, पन्ना, दमोह, और टीकमगढ़ जिलों में मामूली और सामान्य कोहरा छाने की आशंका जताई गई है। मौसम कार्यालय ने लोगों को सावधान रहने की राय जाती कर दी है और सेफ रहने के लिए बेहद महत्वपूर्ण कदम उठाने का अनुग्रह किया है। यहां ताजगी और ठंडक के मौसम में और भी बड़ा परिवर्तन देखा जा सकता है, इसलिए लोगों से धैर्य के साथ साथ सूझबूझ बनाए रखने का संकेत दे दिया गया है।

इन जिलों में वर्षा के आसार

काफी दिनों से प्रदेश के कई जिलों में घना और सामान्य कोहरा डेरा डाले हुए है। भिंड, ग्वालियर, मुरैना, निवाड़ी, और छतरपुर में काली चादर बिछी हुई दिखने के आसार बन रहे हैं। जबकि दतिया, श्योपुरकलां, शिवपुरी, गुना, विदिशा, अशोकनगर, टीकमगढ़, पन्ना, उत्तरी सागर, और दमोह में मामूली या सामान्य कोहरा बना हुआ है। कम से कम टेंपरेचर में सागर संभाग के कुछ जिलों में बढ़ोतरी हुई है, जबकि अन्य समस्त संभागों के जिलों में पारे में बड़े बदलाव का महसूस नहीं हुआ है।

रीवा संभाग के जिलों में पारे में मामूली से अधिकता देखी जा रही है, शहडोल संभाग के जिलों में अत्यंत तीव्र तापमान दर्ज किया गया है, और अन्य बचे संभागों के जिलों में पारा मध्यम बना हुआ है। जहां आगामी हफ्ते में, जिलों में कोहरे की बढ़ती आशंका जताई गई है और कुछ जगहों पर 2 जनवरी 2024 तक भारी वर्षा की आशंका जताई गई है।