अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

MP Weather : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश में फिर से प्रचंड गर्मी का असर बेअसर होता नजर आ रहा है। वास्तव में मध्य प्रदेश में निरंतर बदल रहे मौसम के मिजाज से कई जिलों में आंधी तूफान के साथ बरसात दर्ज की गई है। आपको बता दें कि सर्वाधिक टेंपरेचर भी इस तरह अधिकांश टेंपरेचर में किसी भी प्रकार की वृद्धि दर्ज नहीं की गई है। अधिकतर हिस्सों में भी लगातार बारिश और आंधी तूफान का सिलसिला जारी है। 2 दिन चलने के बाद लू की स्थिति एक बारे फिर से थम सी गई है।

बरसात का दौर जारी

दरअसल शुक्रवार को लगातार पांचवे दिन राजधानी भोपाल में भयंकर बरसात का दौर देखा गया। इसी बीच बारिश के साथ साथ ही तेज हवा भी चली। राज्य के नजदीकी इलाके में आधे घंटे तक वर्षा देखने को मिली। इसके अतिरिक्त दतिया, दमोह, रायसेन, ग्वालियर, राजगढ़, सीहोर, सागर, मंडला, सिवनी, जबलपुर और नौगांव में भी वर्षा दर्ज की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को बारिश और आंधी का अनुमान जताया गया है। कई हिस्सों में ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है। सीहोर, रायसेन और भोपाल संभाग में बरसात की आशंका जारी की गई है जबकि अधिकांश टेंपरेचर में कमी दर्ज की गई है। सर्वाधिक टेंपरेचर खजुराहो का दर्ज किया गया है।

Also Read – इन राशि के जातकों को मिलेगी धन संपदा, खुलेगा बंद किस्मत का ताला, मेहरबान रहेगी मां लक्ष्मी

23 मई से एक और सिस्टम सक्रिय

Weather Updates ; एमपी में 23 मई से फिर एक्टिव होगा नया सिस्टम, आंधी चलेगी,  मानसून गतिविधि शुरू होगी, पढ़िए मौसम का पूर्वानुमान

राजधानी में 23 मई से एक बार फिर से नया मौसम सिस्टम एक्टिव होगा। इसके साथ ही आंधी-तूफ़ान के साथ झमाझम बरसात का दौर जारी रहने वाला है। 5 दिन से तेज बारिश और 70 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आंधी चल रही है। कई जगह ओले गिरने के दौरान मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। विदिशा, राजगढ़, सीहोर, सागर, भोपाल सहित 11 जिलों में आज बारिश का पूर्वानुमान जारी कर दिया गया हैं। 20 मई तक पश्चिमी विक्षोभ के साथ लोकल सिस्टम सक्रिय है। जिसके चलते भारी बरसात देखने को मिलेगी। वहीं 23 मई से एक और सिस्टम सक्रिय होगा। जिसके कारण बारिश देखी जा सकती है।

तेज वर्षा और आंधी का अनुमान 

मध्य प्रदेश मानसून- 7 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी, 29 में आंधी-बारिश

सीहोर समेत इंदौर के मऊ जिले में भारी वर्षा और आंधी देखने को मिली। शाम को प्रदेश के कई शहरों में मौसम बदला है। मौसम स्पेशलिस्ट के अनुसार भोपाल और सागर संभाग में कहीं-कहीं आंधी तूफान के साथ मामूली बरसात दर्ज की गई है जबकि भोपाल सीहोर, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, सागर दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी में भी मौसम में परिवर्तन का दौर जारी है।

मौसम सिस्टम 

मध्य प्रदेश में बारिश की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़  in Hindi - Zee News Hindi

यहां अगर वेदर सिस्टम की बात की जाएं तो 16 मई से प्रारंभ हुई तेज आंधी के साथ वर्षा 25 मई तक जारी रहेगी। इस मुख्य कारण मामूली बारिश और आंधी का सिलसिला देखने को मिलेगा। वहीं 23 से 25 मई के मध्य एक अन्य प्रणाली एक्टिव होगी। जिसके साथ ही प्रदेश के 5 संभाग में तेज आंधी और बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। 25 मई से ही नौतपा की शुरुआत हो रही है। ऐसे में इस बार भी नौतपा के बेअसर होने का भी अंदेशा जताया गया है।

जिलों का टेंपरेचर 

आपको बता दें कि आंधी पानी के बीच शुक्रवार को खजुराहो में टेंपरेचर 45 डिग्री दर्ज किया गया है। इसके साथ ही भोपाल में टेंपरेचर 39 , ग्वालियर में 42 , इंदौर में 38 , जबलपुर में 40 , धार में 39 , गुना में 42 खंडवा में 40 , मंडला में 40 , पचमढ़ी में 34 ,रीवा में 42 , शिवपुरी में 42 , उज्जैन में 39 और उमरिया में 41 डिग्री टेंपरेचर दर्ज किया गया है।