अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में आंधी के साथ होगी जोरदार बारिश, चलेगी सर्द हवाएं, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

Madhya Pradesh Weather Today: प्रदेश के मौसम में शीघ्र एक बेहद बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला हैं। जहां मौसम कार्यालय के मुताबिक दिसंबर का महीना प्रारंभ होने से पूर्व टेंपरेचर में भारी मात्रा में कमी देखने को मिल सकती है। जहां MP के कई क्षेत्रों में आज विख्यात रूप से मेघ डेरा डाले रहेंगे। इस पर मौसम कार्यालय ने भोपाल, इंदौर-उज्जैन, इंदौर, बुरहानपुर, खंडवा ,खरगोन सहित कई जगहों पर इतवार को मामूली वर्षा होने का अंदेशा जताया है। जहां इंदौर संभाग के जिलों में ओले गिरने का भी संकेत जताया जा रहा हैं। साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रदेश में भारी वर्षा की चेतावनी भी जारी कर दी हैं।

अरब सागर से आ रही नमी के चलते मौसम में आएगा बदलाव

यहां मौसम कार्यालय के अनुसार अरब सागर से आ रहे दवाब के चलते मौसम का रुख फिर से उलटफेर कर सकता हैं। अरब सागर में हवा के ऊपरी हिस्से में साइक्लोन निर्माणित हो रहा हैं। जिसके चलते आज प्रदेश के कई जिलों में मेघ डेरा डाले रहेंगे। यहां परिवर्तित होते मौसम के दौरान सुबह और रात्रि के टेंपरेचर में भारी कमी रिकॉर्ड की गई हैं। जहां प्रदेश में अधिक से अधिक पारा 31.1 डिग्री सेल्सियस खरगोन और कम से कम पारा 10.5 डिग्री सेल्सियस ग्वालियर में किया गया रिकॉर्ड किया गया हैं।

सुबह और रात्रि के पारे में भारी मंदी

यहां प्रदेश के कुछ एक जिलों में सुबह और रात्रि के पारे में भारी कमी देखने को मिल सकती है। प्रदेश में अधिक से अधिक पारा टीकमगढ़ में 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं सर्वाधिक न्यून टेंपरेचर 10.8 डिग्री सेल्सियस ग्वालियर में रिकॉर्ड किया गया हैं। जहां मौसम कार्यालय के अनुसार इंदौर-उज्जैन संभाग के कई जिलों में 26-27 नवंबर को मामी वर्षा हो सकती है।

जानें अपने शहर का मिजाज

पिछले कई दिनों से भोपाल में 30.6 डिग्री, इंदौर में 29.7, ग्वालियर 28.2, जबलपुर 30.2 और उज्जैन में 31.2 डिग्री सेल्सियस नोट किया गया हैं। जिसके अतिरिक्त बैतूल में 27.7 डिग्री, पचमढ़ी 29.2, रायसेन 28, शिवपुरी 28, खजुराहो 28.8, नौगांव 27, मलाजखंड 27.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। मौसम मंत्रालय के अनुसार हवाओं का मिजाज निरंतर बदल रहा हैं। जहां पारे में उठा पटक का सिलसिला बरकरार है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते मामूली वर्षा होगी। जिसके चलते वर्षा के बाद प्रदेश में सर्दी और भी अधिक बढ़ जाएगी।