अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में आंधी और तूफान के साथ होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

mukti_gupta
Published on:

देश की राजधानी दिल्ली समेत बीतें कुछ दिनों से लगातार मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है। मार्च के आखिर में और अप्रैल महीने की शुरुआत में हुई बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से काफी राहत देखने मिली है। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अलग-अलग राज्यों तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। वहीं कई राज्यों में दिन में तेज धूप की वजह से तापमान में बढ़ोतरी हुई है।

अगले 4 दिनों के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी। राजधानी दिल्ली की तो 09 अप्रैल को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, नई दिल्ली में आज आसमान साफ तथा धूप खिली रही। हालांकि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से आने वाले समय में राजधानी दिल्ली में बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, 24 घंटों के दौरान, तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। इसके साथ ही केरल और तमिलनाडु में अगले पांच दिनों के दौरान 8 से 12अप्रैल तक हल्की से मध्यम तीव्रता की छिटपुट बारिश, गरज और बिजली गिरने की उम्मीद है। अरुणाचल प्रदेश, असम सहित मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है।

अगर बात करें मध्यप्रदेश की तो पश्चिमी विक्षोभ की वजह राजधानी भोपाल समेत अन्य जिलों में जोरदार बारिश देखने को मिल रही है। इसके साथ आज सुबह से बदल के साथ तेज हवाएं भी देखने को मिल रही है। भोपाल में कई इलाकों में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे।हालांकि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी के साथ गर्म हवाओं तथा लू चलने की भी उम्मीद जताई है।

Also Read : School Holiday: स्कूल के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, अवकाश का आदेश हुआ जारी, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, जाने अपडेट

इसके साथ ही तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, विदर्भ, मराठवाड़ा, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर गरज, बिजली और तेज़ हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है। अरुणाचल प्रदेश, असम सहित मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम में हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है।