अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में आंधी और तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

देश की राजधानी दिल्ली सहित विगत कुछ समय से मौसम आए दिन नए बदलाव देखने को मिल रहें है। मार्च के अंतिम दिनों में और अप्रैल महीने की शुरुआत में हुई बिन मौसम बरसात की वजह से लोगों को गर्मी से काफी राहत देखने को मिली है। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अलग-अलग राज्योंमें तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। वहीं कई राज्यों में दिन में तेज धूप की वजह से तापमान में बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग ने आज दिल्ली-एनसीआर के अतिरिक्त अन्य इलाकों में बारिश के बाद मौसम में परिवर्तन देखने को मिला है। बारिश और ठंडी हवाओं से पारा थोड़ा गिर गया है। वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों में तापमान में एक बार फिर इजाफा देखने को मिलेगा। इसके अतिरिक्त कुछ राज्यों में बारिश का भी अनुमान है।

दिल्ली में खिली रहेगी धूप

दिल्ली में उत्तर पश्चिमी हवा चलने से सुबह मौसम ठंडा रहा। इसी वजह से शनिवार को न्यूनतम तापमान में छह डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली। पिछले दो साल में अप्रैल के महीने में शनिवार की सुबह अब तक सबसे अधिक ठंडक भरी रही। हालांकि, दिन में तेज धूप गिरने से तापमान में इजाफा देखने को मिला। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को आकाश साफ रहेगा। धूप खिली रहेगी। हालांकि, सोमवार को आंशिक बादल छाए रहेंगे।

Also Read – IAS Interview Question: ऐसी कौनसी चीज है जो लड़कियों की बड़ी और लड़कों की छोटी होती है?

इन राज्यों में हो सकती है बारिश

IMD Alert: इन 10 जिलों में आंधी और तूफान के साथ होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - Ghamasan News

मौसम विभाग ने बताया कि छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में आज और कल बारिश हो सकती है, जबकि सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में 8 से15 अप्रैल के बीच गरज और बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश की संभावना है। इसके अतिरिक्त झारखंड में आज अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ छींटें पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज और कल तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। ओडिशा, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में भी गरज,बिजली, तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बरसात होने की संभावना बानी हुई है।

सामान्य से अधिक रहेगा अधिकतम तापमान

अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में आंधी और तूफान के साथ होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - Ghamasan News

वहीं, पश्चिम भारत में अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम टेंपरेचर में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है। 8 से15 के बीच टेंपरेचर में इजाफा होगा। वहीं, मध्य भारत में अगले चार दिनों के दौरान अधिकतम टेंपरेचरमें 2 से 4 डिग्री तक बदलाव की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम टेंपरेचर मध्य भारत, उत्तर प्रायद्वीपीय भारत के कई हिस्सों में सामान्य से 2-6 डिग्री सेल्सियस कम और पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहेगा। पश्चिमी तट के साथ देश के बाकी हिस्सों में टेंपरेचर सामान्य रहेगा।

कहां चलेगी हीटवेव?

मौसम विभाग ने बताया कि आज दक्षिण कोंकण, गोवा और तटीय कर्नाटक में अलग-अलग जगहों पर लू चलने की संभावना है। उत्तर पश्चिम भारत में अगले 3 दिनों के बीच अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक इजाफा हो सकता है। इसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट की संभावना है। विभाग के मुताबिक, अगले चार दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में तापमान के धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है। वहीं, अगले 4 दिनों के दौरान देश के किसी भी हिस्से में लू चलने की संभावना नहीं है।