अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी भारी बारिश, चलेगी तेज हवाएं, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

MP Weather: प्रदेश में एक बार फिर बरसात का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। मौसम विभाग ने दो दिनों तक कई जिलों में तेज हवा एवं गरज चमक के साथ झमाझम बारिश और ओले गिरने की आशंका जताई गई है। सोमवार को प्रदेश के 17 जिलों में तेज गरज चमक आंधी चलने और बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया गया है। कई जिलों में इस बीच ओले भी गिर सकते हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है।

MP के 17 जिलों में अलर्ट

MP के इन 17 जिलों में होने वाली है तेज बरसात, IMD ने जारी किया अलर्ट

वहीं मौसम विभाग ने सोमवार को 17 जिलों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है। मंगलवार को भोपाल, सीहोर, विदिशा, राजगढ़, रायसेन, उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा, देवास, रतलाम, नीमच, मंदसौर, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, खंडवा और बुरहानपुर में गरज-चमक के साथ वर्षा का पूर्वानुमान जारी कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त कई क्षेत्रों में तेज हवाएं और ओलावृष्टि भी हो सकती हैं। इन जिलों के आस पड़ोस के इलाकों में भी मौसम बदला हुआ रह सकता है।

Also Read – इन राशि वाले जातकों को वर्कप्लेस में अधिकारियों का मिलेगा सहयोग, करियर में प्राप्त होगी ऊंचाइयां, शत्रु होंगे परास्त, लेनदेन के मामलों में बरतें सावधानी

दो दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम

मानसून हुआ सक्रिय 52 मिलीमीटर बारिश, अगले दो दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम |  Monsoon became active 52 mm of rain, weather will remain the same for the  next two days - Dainik Bhaskar

वहीं इसी के साथ मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में अगले दो दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है। इन दिनों हो रही भारी बरसात से लोगों को गर्मी से निजात भी मिली। इस वर्ष प्रदेश में 20 जून के बाद मानसून प्रवेश करेगा।

सोमवार को कई जिलों में गिरे ओले

Rajasthan mei gire ole :कई जिलों में गिरे ओले, चली तेज हवाएं, आज फिर से  बारिश का अलर्ट

सोमवार को मध्य प्रदेश के कई जिलों में ओले गिरे, जबकि सागर, नीमच, बैतूल, रायसेन, उज्जैन, नर्मदापुरम, सीहोर, अशोकनगर, मंडला, शहडोल, बालाघाट, छिंदवाड़ा, मंदसौर, विदिशा और रायसेन में झमाझम बारिश हुई।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने खरगोन, बुरहानपुर, अलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ और धार जिले में गरज चमक के साथ ओले गिरने की संभावना जताई है। इन जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर-चंबल, शहडोल संभाग के जिलों सहित छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, पन्ना, सागर, दमोह, छतरपुर में भी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

Heavy rain alert issued in 17 districts of Rajasthan - राजस्थान के 17 जिलों  में 48 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने इस सभी इलाकों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पिछले 24 घंटों में इंदौर, ग्वालियर, सागर, चम्बल, भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर संभाग के जिलों में भी तेज बारिश हुई है। जिससे तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है।