अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

पिछले कई दिनों से प्रदेश में मानसून के खत्म होने का अनुमान लगाया जा रहा हैं। हालांकि ये समय मानसून को विदा देने के लिए एकदम उचित समय भी हैं। वहीं कम नमी का इलाका भी अब पश्चिम बंगाल के करीब करीब पहुंच गया है। अब प्रदेश में वर्षा करवाने हेतु कोई भी मजबूत सिस्टम एक्टिव नहीं है। यही वजह है कि अब प्रदेश में बादलों के बरसने के क्रम पर विराम सा लग गया हैं।

मौसम विशेषज्ञों के द्वारा जारी किए गए अनुमान में बताया गया हैं कि इंदौर, ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग के जिलों से वर्षाऋतु कब से लुप्त हो चुकी है। साथ ही अन्य शेष प्रदेश से आने वाले दो से तीन दिनों में इसकी वापसी प्रबल है। वहीं वायुमंडल में कम दवाब होने के कारण अब आकाश और भी अधिक क्लियर हो गया है। जिसके परिणामस्वरूप दिन में तेज धूप से काफी ज्यादा उमस महसूस होती है। वहीं सायंकाल होते ही और सवेरे होते ही ठंड का अत्यधिक अनुभव होने लगता है।

मौसम स्पेशलिस्टों के द्वारा जारी पूर्वानुमान में जताया गया है कि आगामी सप्ताह में प्रदेश में सर्दी एंट्री कर सकती है। वहीं कल यानी वीरवार को भी प्रदेश से कई जिलों का कम से कम टेंपरेचर 14 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। जहां बादल के छटने से प्रदेश के अधिकतर जिलों का टेंपरेचर 30 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। वहीं ज्यादा से ज्यादा टेंपरेचर दमोह, गुना और उज्जैन में रिकॉर्ड हुआ। इन सभी जगहों पर तापक्रम 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया हैं।

राजधानी भोपाल में 34.3, ग्वालियर में 35.2, नर्मदापुरम में 35.3, इंदौर में 33.6, जबलपुर में 32.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम टेंपरेचर दर्ज हुआ। वहीं, कई भागों में सर्द भी एंट्री कर सकती है। बीते 24 घंटे के सर्वाधिक न्यून टेंपरेचर बालाघाट के मलाजखंड में 14.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ छिंदवाड़ा में 15.8, सिवनी में 18, उमरिया में 18.6, मंडला में 18, जबलपुर में 18, भोपाल में 20.2, पचमढ़ी में 14.8, रायसेन में 18 डिग्री सेल्सियस कुंबसे कम टेंपरेचर रिकॉर्ड हुआ।

यहां मौसम कार्यालय ने आगे जानकारी देते हुए बताया है कि पूर्वी मध्य प्रदेश से शीघ्र ही मानसून विदा ले सकता है। मौसम कार्यालय ने शुक्रवार को रीवा संभाग के जिलों में तथा अनूपपुर और शहडोल जिलों में छिटपुट स्थानों पर वर्षा के आगमन का अंदेशा जताया है। जब कि सिंगरौली, सीधी और अनूपपुर जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने जा भी संकेत जताया हैं। इसके अतिरिक्त अन्य सभी जिलों का मौसम क्लियर और साफ रहने का अंदेशा अभी भी जारी है।