अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में होगी झमाझम बारिश, चलेगी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

MP Weather : प्रदेश के मौसम में निरंतर परिवर्तन का दौर जारी है। प्री-मानसून गतिविधि के चलते बरसात और तेज आंधी के साथ तूफ़ान का सिलसिला जारी है। वही एक साथ कई मौसम प्रणाली एक्टिव होने के चलते प्रदेश में 15 जून तक गरज-चमक के साथ झमाझम बरसात होने की आशंका जताई गई है। वही केरल में मानसून के विलंब देरी के चलते प्रदेश में जून के आखिरी तक मानसून की एंट्री होने की आशंका है।

इन जिलों में झमाझम बारिश के आसार

weather forecast today live updates aaj ka mausam 19 july 2022 sunday bihar  jharkhand up delhi moonsoon pyu | Weather Forecast Update: राजस्थान के कई  इलाकों में मूसलाधार बारिश जारी, जानें अन्य

इसी के साथ MP मौसम विभाग के अनुसार, आज गुरूवार को भोपाल, देवास, धार, बैतूल, उज्जैन, अनूपपुर, सागर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, नीमच, सिवनी और मंदसौर में तेज वृष्टि का अंदेशा जताया गया है। वही भोपाल, देवास, धार, बैतूल और उज्जैन में गरज-चमक की भी आशंका है, यहां 40Km प्रत्येक घंटे की गति से आंधी भी चल सकती है। ऐसा ही मौसम 9 जून को भी बना रह सकता है। वहीं इसी के साथ 10 जून को मौसम साफ रहने का अनुमान है, तो वहीं कहीं तेज बारिश होने का भी अंदेशा जताया गया हैं।

Also Read – इन राशि वाले जातकों की धन संपत्ति में होगी वृद्धि, सहकर्मचारियों का मिलेगा पूरा सहयोग, जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में मिलेगी सफलता

8 जून को सक्रिय होगा नया सिस्टम

weather forecast today live updates aaj ka mausam 19 june 2022 sunday bihar  jharkhand up delhi monsoon news prt | Weather Forecast LIVE Update:  बिहार-झारखंड समेत इन राज्यों में बारिश की संभावना,

इसी के साथ आपको बता दें कि MP मौसम विभाग के अनुसार, 8 जून यानी की आज उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा और इसका प्रभाव 9 व 10 जून को ग्वालियर व चंबल में आंधी के साथ झमाझम बारिश का कारण बनेगा। इंदौर में अगले दो से तीन दिन टेंपरेचर में भारी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी लेकिन वहीं आसमान में काले बादल छाए रहेंगे। जबलपुर समेत संभाग के जिलों में 8 जून के बाद मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा। 9 जून से 11 जून तक तेज धूलभरी आंधी के बीच गरज-चमक के साथ बरसात की संभावना है। 10 जून के बाद ग्वालियर में टेंपरेचर 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का संकेत है।

मौसम विभाग का अनुमान

UP Weather Forecast Today 21 August 2022 IMD Yellow Alert For Rain In  Prayagraj Varanasi Agra Kanpur Jhansi Rampur Mahoba Hamirpur Lalitpur | UP  Weather Forecast Today: यूपी में भारी बारिश से

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अभी साइक्लोन व अन्य मौसम प्रणाली सक्रिय है।अभी मौजूदा समय में अरब सागर में कम प्रेशर का क्षेत्र जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। प्रदेश के कुछ भागों से एक ट्रफ रेखा गुजर रही है। जिसका प्रभाव मध्यप्रदेश में भी देखने को मिलेगा। इस कारण प्रदेश में प्री-मानसून गतिविधियां चालू रहेगी। इसके चलते आगे दिनों में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं पर रिमझिम फुहारें पड़ने की भी संभावना है। वही टेंपरेचर में भी उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है।

मानसून गतिविधियों पर बड़ी अपडेट

MP Weather : प्री-मानसून एक्टिविटी जारी, जल्द एक्टिव होगा नया सिस्टम, 15 जून  तक गरज-चमक के साथ बारिश, जून अंत तक मानसून की दस्तक

मौसम विभाग के मुताबिक, केरल में 8 जून तक मानसून के पहुंचने का अंदेशा है, वही 24-25 जून तक मध्यप्रदेश में भी बरसात की एंट्री हो सकती है। वही भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में भी मानसून थोड़ी देर से एंट्री देगा। इस बार मानसुून के खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर के मार्ग आने का संकेत है, हालांकि इससे पहले प्रदेशभर में प्री मानसून गतिविधियों को मद्दे नजर रखते हुए वर्षा का सिलसिला जारी रहेगा,कहीं कहीं ओले भी गिर सकते हैं