MP Weather: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश में एक बार फिर से धुआंधार बारिश का दौर शुरू हो गया है। बुधवार को राजधानी भोपाल में तेज बारिश हुई। कुछ स्थानों में ओले भी गिरे। इस दौरान शहर के 40 किलोमीटर की गति से हवाएं भी चली। रायसेन में सर्वाधिक 14 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। वहीं, नौगांव, भोपाल, सागर, नर्मदापुरम, दतिया, सिवनी गुना, भिंड, मुरैना, सागर छतरपुर के कुछ स्थानों में भी बारिश हुई।
MP में बारिश का दौर जारी
प्रदेश के कई जिलों को भीषण गर्मी से राहत मिली है तो वहीं कई जगहों में पारा 45 डिग्री पहुंच रहा है। MP में बेमौसम बारिश का दौर जारी है। बुधवार को रीवा, सतना, सिवनी और खजुराहो में बरसात हुई। वहीं बुधवार को दमोह, नौगांव, रायसेन, इंदौर, ग्वालियर, गुना, खजुराहो, भोपाल, सागर, दतिया में बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक मई के आखिरी दिनों तक मौसम इसी तरह बना रह सकता है. 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक तापक्रम में कमी के आसार है।
वहीं इसी के साथ बुधवार को सबसे अधिक टेंपरेचर खजुराहों में 45.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं भोपाल में 41.7, इंदौर में 40.1, ग्वालियर में 42.2 और जबलपुर में 41.3 डिग्री रहा। सबसे कम टेंपरेचर पचमढ़ी में 35.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं देश के दस गर्म शहरों में तीन मध्यप्रदेश के दर्ज किए गए। सातवें स्थान पर नौगावं (45) तो दसवें स्थान पर ग्वालियर (44.8) रहा. बता दें कि बंगाल की खाड़ी से आ रहे नमी युक्त हवाओं से मौसम बदल रहा है।
आज कैसा रहेगा मौसम
दरअसल मौसम विभाग के मुताबिक गुरूवार को भी प्रदेश के कई जिलों जैसे नर्मदापुरम, भोपाल, रीवा संभाग के जिलों में एवं ग्वालियर, निवाड़ी, सिवनी, छिंदवाड़ा, सागर, मंडला, टीकमगढ़, बालाघाट, डिंडौरी, नरसिंहपुर एवं जबलपुर में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ वर्षा हो सकती हैं। विभाग की ओर से यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग ने आज बरसात का अलर्ट (Rain Alert) जारी किया है।
इन जिलों आज हो सकती है बारिश
गौरतलब हैं कि गुरूवार से रविवार के बीच भी प्रदेश के नर्मदापुरम इंदौर सागर और ग्वालियर संभाग के जिलों में छिटपुट जगहों पर भारी से साधारण बारिश हुई। इसके अतिरिक्त शेष प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि गुरूवार को धार, श्योपुर कला,गुना, इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी, खरगोन, सिवनी, छिंदवाड़ा, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, जबलपुर, मंडला और डिंडोरी जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि धार, श्योपुर कला, गुना, इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी, खरगोन और सीहोर जिलों में कहीं-कहीं तेज गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। उक्त जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है।
आपको बता दें कि तेज हवा एवं आंधी चलने के साथ जोरदार बादल भी गरज सकते हैं। IMD के द्धारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार मई के अंत में ऐसा ही मौसम रहने वाला हैं। इस कारण टेंपरेचर भी लुढ़केगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार को भी प्रदेश के 4 जिलों में बरसात का सिलसिला देखने को मिला। MP में पिछले वर्ष की तरह इस बार भी नौतपा का आगाज फीका पड़ता दिखाई दे रहा है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से फिर शाम होते-होते MP में मौसम बदलेगा।
आकाशीय बिजली गिरने की आशंका
मई के महीने में अभी तक भी बारिश का दौर जारी रहेगा। मध्यप्रदेश मौसम विभाग ने आज कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। बादलों की गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है। आगामी 24 घंटे में प्रदेश में कई जिलों में शाम होने तक 40 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। आज भी कई जिलो में है बारिश की संभावना व्यक्त की गई हैं।