मध्य प्रदेश में गुजरे कई दिनों से मौसम का मिजाज लगातार बदलता हुआ नजर आ रहा है। प्रदेश के कई भागों में झमाझम वर्षा का सिलसिला सतत जारी है। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बारिश की आशंका जताई है। शनिवार को इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रीवा और मुरैना सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश हुई। वहीं रीवा के सिरमौर क्षेत्र में ओले भी गिरे।
मौसम विभाग ने आज भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत दर्जन भर से ज्यादा जिलों में बरसात का अंदेशा जताया है। जबलपुर, शहडोल, नर्मदापुरम, खरगोन, रायसेन और बैतूल में ऑरेंज अलर्ट तक जारी किया गया है। साथ ही भोपाल, गुना, अशोकनगर, शाजापुर जिलों में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश होगी। फिलहाल प्रदेश में दो से तीन दिन मेघमय और बारिश का मौसम बना रहेगा।
राजधानी के मौसम में घुली ठंडक
भोपाल में बीती रात्रि मामूली बूंदाबांदी हुई। सुबह से ही 10 डिग्री तापमान में कमी रिकॉर्ड की गई है। वहीं इसी के साथ बादल भी छाए हुए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल में 10 मई तक तेज वर्षा का अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है।
प्रमुख शहरों का तापमान
प्रदेश में शनिवार को सर्वाधिक ज्यादा से ज्यादा टेंपरेचर रतलाम और नरसिंहपुर में 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। राजधानी राजधानी भोपाल में 36.7, ग्वालियर में 38.5, इंदौर में 35.2, खंडवा में 37.1, उज्जैन में 35.6, नोगांव में 38, सतना में 37.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम टेंपरेचर रिकॉर्ड हुआ है।
इन जिलों में हुई बारिश
शनिवार को सुबह 8:30 बजे से लेकर शाम के 5:30 बजे तक प्रदेश के 2 जिले रतलाम और उज्जैन में तेज बरसात हुई। रतलाम में 0.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई, जबकि उज्जैन में सिर्फ मामूली बौछारें हुई है। इसके पहले शुक्रवार शनिवार के मध्य इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर और सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं छिटपुट बारिश देखने को मिली। इसके अतिरिक्त राज्य के अन्य स्थानों का मौसम शुष्क बना रहा।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने रविवार को भी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में पानी गिरने बिजली चमकने और गरज चमक के साथ मामूली से तेज बौछार पड़ने की चेतावनी जारी की है। इंदौर संभाग के जिलों में और सीहोर, बैतूल, देवास, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर और आगल जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बिजली गिर सकती है, यहां झमाझम बारिश होने के भी प्रबल आसार बन रहे हैं।
तापमान में भी होगी बढ़ोतरी
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में जहां वृष्टि की एक्टिविटीज कम होंगी। वहीं, प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा टेंपरेचर में तेजी से बढ़त रिकॉर्ड हो सकती है। राज्य के ज्यादा से ज्यादा टेंपरेचर में 3 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक अधिक से अधिक टेंपरेचर दर्ज होगा।