अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, चलेगी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

मध्य प्रदेश में गुजरे कई दिनों से मौसम का मिजाज लगातार बदलता हुआ नजर आ रहा है। प्रदेश के कई भागों में झमाझम वर्षा का सिलसिला सतत जारी है। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बारिश की आशंका जताई है। शनिवार को इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रीवा और मुरैना सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश हुई। वहीं रीवा के सिरमौर क्षेत्र में ओले भी गिरे।

मौसम विभाग ने आज भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत दर्जन भर से ज्यादा जिलों में बरसात का अंदेशा जताया है। जबलपुर, शहडोल, नर्मदापुरम, खरगोन, रायसेन और बैतूल में ऑरेंज अलर्ट तक जारी किया गया है। साथ ही भोपाल, गुना, अशोकनगर, शाजापुर जिलों में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश होगी। फिलहाल प्रदेश में दो से तीन दिन मेघमय और बारिश का मौसम बना रहेगा।

राजधानी के मौसम में घुली ठंडक

 

भोपाल में बीती रात्रि मामूली बूंदाबांदी हुई। सुबह से ही 10 डिग्री तापमान में कमी रिकॉर्ड की गई है। वहीं इसी के साथ बादल भी छाए हुए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल में 10 मई तक तेज वर्षा का अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है।

Also Read – आज से सूर्य की तरह चमक जाएगी इन जातकों की सोई हुई किस्मत, शिक्षा के क्षेत्र में होगी तरक्की, मांगलिक कार्य होंगे पूर्ण

प्रमुख शहरों का तापमान

प्रदेश में शनिवार को सर्वाधिक ज्यादा से ज्यादा टेंपरेचर रतलाम और नरसिंहपुर में 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। राजधानी राजधानी भोपाल में 36.7, ग्वालियर में 38.5, इंदौर में 35.2, खंडवा में 37.1, उज्जैन में 35.6, नोगांव में 38, सतना में 37.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम टेंपरेचर रिकॉर्ड हुआ है।

इन जिलों में हुई बारिश

Uttar Pradesh Weather Update News Today 4 October 2022 Noida Lucknow  Ghaziabad Varanasi Gorakhpur Kanpur | UP Weather Update: यूपी के कई जिलों  में आज हल्की बारिश की संभावना, जानिए- आपके जिले

शनिवार को सुबह 8:30 बजे से लेकर शाम के 5:30 बजे तक प्रदेश के 2 जिले रतलाम और उज्जैन में तेज बरसात हुई। रतलाम में 0.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई, जबकि उज्जैन में सिर्फ मामूली बौछारें हुई है। इसके पहले शुक्रवार शनिवार के मध्य इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर और सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं छिटपुट बारिश देखने को मिली। इसके अतिरिक्त राज्य के अन्य स्थानों का मौसम शुष्क बना रहा।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update Chance of rain and hailstorm in 11 districts of Madhya  Pradesh - Weather Report: मध्य प्रदेश के इन 11 जिलों में होगी बारिश, तेज  आंधी के साथ ओलावृष्टि का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने रविवार को भी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में पानी गिरने बिजली चमकने और गरज चमक के साथ मामूली से तेज बौछार पड़ने की चेतावनी जारी की है। इंदौर संभाग के जिलों में और सीहोर, बैतूल, देवास, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर और आगल जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बिजली गिर सकती है, यहां झमाझम बारिश होने के भी प्रबल आसार बन रहे हैं।

तापमान में भी होगी बढ़ोतरी

Gujarat Weather Forecast Heavy Rain Warning In Many Areas Meteorological  Department Issued Orange Alert | Gujarat Weather Forecast: गुजरात के कई  इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी ...

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में जहां वृष्टि की एक्टिविटीज कम होंगी। वहीं, प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा टेंपरेचर में तेजी से बढ़त रिकॉर्ड हो सकती है। राज्य के ज्यादा से ज्यादा टेंपरेचर में 3 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक अधिक से अधिक टेंपरेचर दर्ज होगा।