अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में होगी अफलातून बारिश, चलेगी धूलभरी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

MP Weather: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को बारिश के कारण गर्मी से राहत मिली है। रीवा जिले में शनिवार देर रात्रि से बारिश शुरू हो गई है। कई ग्रामीण क्षेत्रों में मध्य रात्रि से मामूली बरसात हो रही है। हालांकि प्रदेश में लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिलने के आसार यहां दिखाई नहीं दे रहे हैं। अधिकतर जिलों का टेंपरेचर 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। शनिवार को सर्वाधिक टेंपरेचर दमोह में 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। खजुराहो में भी टेंपरेचर 43 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। टीकमगढ़ भी झेल रहा हैं भीषण गर्मी की मार, यहां 43 डिग्री सेल्सियस ज्यादा से ज्यादा टेंपरेचर रिकॉर्ड हुआ। हालांकि आगामी दिनों में 3 से 4 दिनों तक प्रदेशवासियों को इसी प्रकार भीषण गर्मी का वार सहन करना पड़ सकता है।

alert for Heavy rain fall in 17 districts of Madhya Pradesh - मध्यप्रदेश के  17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

वहीं आपकी अधिक जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार से टेंपरेचर 2-3 डिग्री सेल्सियस नीचे आने का अंदेशा है। मौसम एक्सपर्ट्स के मुताबिक 17 जून से प्रदेश में प्री मानसून हलचल के रूप में कहीं-कहीं मामूली बरसात, वज्रपात के साथ आकाशीय बिजली गिरने का भी अंदेशा जताया गया है। प्रदेश के कई जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं भी चल सकती हैं। उधर, शुक्रवार-शनिवार के बीच भी प्रदेश के कुछ जिलों में वर्षा हुई। ग्वालियर में 1.6, टीकमगढ़ में 1 और नरसिंहपुर में 1 मिलीमीटर वृष्टि दर्ज हुई है।

Also Read – इन राशि वाले जातकों को फिजूलखर्ची से रहना होगा दूर, परिवार में बना रहेगा खुशी का माहौल, परिजनों का मिलेगा पूरा सहयोग

मानसून को लेकर आया बड़ा अपडेट

वहीं पुरे देशभर में चल रही मानसूनी एक्टिविटीज के आधार पर मौसम एक्सपर्ट्स का कहना है कि प्रदेश में मानसून 20 जून के करीब करीब एंट्री कर सकता है। प्रदेश में मानसून से पहले ही दो मौसम प्रणाली एक्टिव हैं।

इसी प्रकार जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

Weather Update : सिस्टम सक्रिय, झमाझम बरसात के आसार

 

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि रविवार को ग्वालियर, भिंड, मुरैना,छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, सिवनी में हल्की बारिश हो सकती है। बैतूल,सीहोर, बुरहानपुर, धार, खरगोन, खंडवा, देवास में भी बूंदाबांदी हो सकती है। राजधानी भोपाल में भी पानी गिरने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार से मंगलवार तक इंदौर, उज्जैन और धार में भी पानी गिर सकता है। नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण जबलपुर संभाग के डिंडोरी, सिवनी, छिंदवाड़ा में भी छींटे पड़ सकते हैं। ग्वालियर, चंबल में भी आंधी के साथ हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने की आशंका है।