अगले 24 घंटो में प्रदेश के इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी भयंकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Suruchi
Published on:

MP Weather: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है। एमपी में अगले 3 दिनों में बारिश होने के आसार बन रहे है। 16 17 18 मार्च में ओले के साथ बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में लगातार चौथे दिन बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के करीब 30 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होगी। जानकारी के अनुसार आपको बता दें मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं।

इन जिलों में होगी बारिश

प्रदेश के इन जिलों में अलीराजपुर, धार, मुरैना, शिवपुरी, रीवा, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, दमोह, पांढुर्णा, मंडला, बालाघाट, पन्ना, छतरपुर टीकमगढ़, रीवा, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, सतना, निवाड़ी, ग्वालियर और शहडोल संभाग कई जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है। एमपी के अन्य कई जगह ओलावृष्टि भी होने के आसार बन रहे है।

बारिश से बढ़ेगी ठंड

प्रदेश में पिछले कई दिनों से तेज धूप लोगों को परेशानी रही है। प्रदेश में बारिश होने से एक बार फिर से गर्मी से लोगों को राहत मिल जाएगी। सोमवार सुबह से तापमान में वृद्धि हुई है। ऐसे में प्रदेश में नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने से बारिश होने की आशंका बन रही है। बारिश होने से जनता को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।

पिछले 24 घंटे में तापमान

पिछले 24 घंटे में प्रदेश के लगभग सभी जिलों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसमें रतलाम, दमोह, नरसिंहपुर, मंडला और सिवनी में दिन का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के पार रहा है। इसमें सबसे ज्यादा गर्म जिले में मंडला और सिवनी रहा है। इन जिलों का टेम्प्रेचर 36.6 डिग्री दर्ज किया गया हैँ। जबकि इंदौर में 33.2 डिग्री, ग्वालियर में 32.9 डिग्री, जबलपुर में 33.2 डिग्री, उज्जैन में 34.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। इसके अलावा प्रदेश के लगभग सभी शहरों का तापमान 31 डिग्री के पार ही रहा है।