अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में आंधी के साथ बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:
IMD Alert

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते एक बार फिर से मध्य प्रदेश (MP Weather Update) के लगभग 13 जिलों में जोरदार वर्षा (IMD Forecast Heavy Rain) का अंदेशा जताया गया हैं। साथ ही कुछ जिलों में तीव्र हवाओं समेत तूफानी वर्षा देखने को मिल सकती है। जिसके बाद प्रदेश में सर्दी का प्रभाव और भी अधिक बढ़ने लगेगा। मौसम कार्यालय के अनुमान की माने तो आज कई जिलों में वर्षा और तीव्र हवाएं देखने को मिलेगी। जिसके बाद कल से पुनः ठंड (Cold From Tomorrow) का प्रभाव प्रारंभ हो जाएगा।

मौसम विशेषज्ञों के जारी अनुमान अनुसार आगामी दिनों में भी प्रदेश में भी मानसून का क्रम सतत बरकरार रह सकता है। प्रदेश के कई जिलों में मेघों के डेरा डाले रहने का अंदेशा भी जताया गया हैं। खेती कार्यालय ने रिमझिम बौछारें पड़ने के संकेत के चलते कृषकों को अपनी खेती और फसलों को सेफ प्लेस पर रखने की हिदायत दे दी है। कुछ जिलों में भले ही वर्षा हुई हो, लेकिन राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में दिनभर तीव्र चिलचिलाती हुई धूप और उमस ने लोगों का जीना बेहाल कर रखा हैं।

मध्य प्रदेश के मौसम का हाल

प्रदेश में कुछ दिनों के अंतराल के बाद अब पुनः मौसम परिवर्तित होने लगा है। मौसम कार्यालय ने ग्वालियर, मुरैना, भिंड समेत 13 जिलों में मंगलवार को मामूली वर्षा होने के संकाय जताए हैं। ऐसा पश्चिमी विक्षोभ के चलते घटित हो रहा है। कुछ स्थानों पर तीव्र हवाएं भी चल सकती है। मौसम कार्यालय की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश में गुलाबी सर्दी का सिलसिला जल्द ही आरंभ होने वाला हैं।

आज कहां कहां होगी बरसात

ग्वालियर, भिंड, मुरैना के साथ दतिया, श्योपुरकलां, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना और सतना में वर्षा का पूर्वानुमान जताया गया है। पिछले दिनों नर्मदापुरम, अशोकनगर, खंडवा, शाजापुर, खरगोन, रीवा और दमोह में वर्षा देखने को मिली थी।

परिवर्तित हो रहा मौसम

इन दिनों देश के अधिकांश राज्यों से मानसून अपनी रवानगी हो गई है और वेदर फिर परिवर्तित हो रहा है। मौसम स्पेशलिस्ट के मुताबिक, मौसम का पहला वेस्टर्न डिस्टर्बेंस प्रदेश में फिर से बड़े रूप में सक्रिय हो गया है। यही कारण है कि मामूली बारिश हुई है और आने वाले कुछ दिन मौसम इसी तरह बने रहने के संकेत हैं। अक्टूबर के अंत आखिरी समय में सर्दी अपने पूरे रोल में आ चुकी होगी।

यहां गरज चमक और आकाशीय बिजली गिरने की भविष्यवाणी

चंबल संभाग के जिलों और विदिशा, सीहोर, नर्मदापुरम, शाजापुर, आगर, नीमच, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, छिंदवाड़ा, सागर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में छिटपुट स्थानों पर आंधी और चमक की स्थिति बन सकती है और वहीं कुछ एक जगहों पर भी गिरने की आशंका है।