अगले 24 घंटों में प्रदेश में इन जिलों में सर्द हवाओं के साथ बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Meghraj
Published on:

मध्यप्रदेश में एक बार फिर से ठण्ड का असर बढ़ चुका है। तापमान में लगातार तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है। देश के उत्तरी इलाकों में लगातार सर्द हवाओं से ठण्ड का प्रकोप जारी है। जिसके चलते प्रदेश के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चूका है। सुबह घने कोहरे की वजह से वाहन चालकों को काफी सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

राज्य की राजधानी में सुबह और रात के दौरान तापमान में ज्यादा गिरावट होने की वजह से ठण्ड का प्रकोप बढ़ जाता है और लोगों को आग या कम्बल का सहारा लेना पड़ता है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी कुछ दिन और सर्दी का प्रकोप जारी रहेगा। जिसके चलते घना कोहरा भी प्रदेश के कई शहरों में छाया रहेगा। अरब सागर की तरफ से आ रही नमी और उत्तरी पहाड़ो पर बर्फबारी की वजह से शीतलहर ये दोनों प्रदेश में ठण्ड के असर को बढ़ा रहे है।

इन जिलों में रहेगा कोल्ड डे:

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेशवासियों को अभी कुछ दिन और ठण्ड से किसी प्रकार की कोई राहत नहीं मिलने वाली है। बीतें दिन प्रदेश के नौगाव में सबसे कम यानी 3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। राज्य के खजुराहो, नौगांव, सतना, जबलपुर, उमरिया में कोल्ड डे रहा और दो-तीन दिन और कोल्ड डे रहने की सम्भावना है।

इन जिलों में होगी हल्की बारिश:

प्रदेश में उत्तर की तरफ से आने वाली सर्द हवाओं से लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी कल रात तापमान में गिरावट देखने को मिली है। शनिवार रात भोपाल में तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग के अनुसार नर्मदापुरम, उमरिया, नरसिंहपुर, मंडला जिले में हलकी बारिश होने की सम्भावना है। एमपी में खराब मौसम के चलते और हवाई यातायात के साथ ही सड़क यातायात भी काफी प्रभावित हुआ है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट:

भारत के उत्तर में स्थित पहाड़ों पर बर्फ गिरने की वजह से कई उत्तरी राज्यों में बर्फीली हवाओं का प्रवेश हो चूका है। जिसकी वजह से एक बार फिर राज्य में ठण्ड का प्रकोप बढ़ चूका है और साथ में घना कोहरा भी छाया हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में एमपी के इन जिलों में अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट में बिजली चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा मौसम विभाग ने घना कोहरा छाए रहने के साथ रात में शीत लहर चलने की चेतावनी भी जारी की है।