अगले 12 घंटो में प्रदेश के इन 8 जिलों में ठंडी हवाओं के साथ जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Suruchi
Published on:

MP Weather: प्रदेश में मौसम ने हाल बेहाल करके रखा है। ऐसे में मार्च का महीना खत्म होने में बस कुछ दिन ही शेष है, लेकिन मध्यप्रदेश में मौसम लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है, आपको बता दें एमपी में बार मौसम परिवर्तन के साथ ही आज कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की आशंका जताई जा रही है। वहीं मौसम विभाग ने 29 मार्च तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया गया है। बारिश के साथ ही कई जिलों में ओले गिरने की आशंका है।

मौासम विभाग ने जारी किया अलर्ट

आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार बारिश का अलर्ट प्रदेश के किसानों को चिंता सताने लगी है। ऐसे में बारिश किसानों की फसलों को खराब कर रहा है। इसके साथ ही जब गेहूं, सरसों, चना जैसी कई फसलें पक कर तैयार खड़ी हैं। बेमौसम की बारिश होती है, तो किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है।

29 मार्च तक बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिन यानी 29 मार्च तक प्रदेश में ओले-बारिश का सिलसिला चल सकता है। आपको बता दें जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग में बारिश के साथ ही ओले गिरने की आशंका जताई गई है। इसके अलावा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन संभाग में हल्के बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी होने के आसार बन रहे है। जानकारी के मुताबिक बता दें कि दक्षिण-पूर्वी हवाएं बंगाल की खाड़ी से प्रदेश के पूर्वी हिस्से में भी नमी ला रही है जिसकी वजह से बारिश, ओले और तेज आंधी चलने की आशंका है। जबलपुर संभाग के जिलों में ओलावृष्टि और बारिश के आसार जताए गए हैं।