आज, रविवार (18 फरवरी) को बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन का दूसरा और अंतिम दिन है। इस दौरान राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अध्यक्ष नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सभी को सम्भोधन किया। गृह मंत्री अमित शाह ने कुल 56 मिनट का भाषण दिया। उन्होंने इस दौरान राम मंदिर, बीजेपी के 10 साल की उपलब्धि, कांग्रेस, परिवारवाद और 2024 लोकसभा चुनाव पर बात की।
उन्होंने कहा कि 75 साल में इस देश ने 17 लोकसभा चुनाव, 22 सरकारें और 15 प्रधानमंत्री देखे हैं। देश में हर सरकार ने अपने समय पर विकास करने का प्रयास किया है, लेकिन आज मैं बिना किसी कन्फ्यूजन के कह सकता हूं कि समग्र विकास, हर क्षेत्र का विकास और हर व्यक्ति का विकास करने का काम केवल नरेन्द्र मोदी जी के 10 वर्षों में हुआ है।
अमित शाह ने देश के प्रधानमंत्री की तारीफ़ करते हुए कहा कि मोदी जी ने देश को भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण, जातिवाद, वंशवाद आदि से मुक्ति दिलाई है। मोदी जी ने ‘पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस’ की स्थापना की। मोदी जी धीरे-धीरे ब्रिटिश शासन से जुड़े राष्ट्रीय प्रतीकों को हटाकर हमें औपनिवेशिक मानसिकता से मुक्त कर रहे हैं। यह आजादी के तुरंत बाद किया जाना चाहिए था, फिर भी कांग्रेस ने कभी इसकी जहमत नहीं उठाई।