संकट के बीच अफगानिस्तान में भूकंप से मचा हड़कंप, 4.5 की तीव्रता पर हिली धरती

Share on:

अफगानिस्तान में जारी संकट के बीच यहां आज सुबह भूकंप के झटके आए. सुबह 6.08 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई. भूकंप का केंद्र फैजाबाद से 83 किलोमीटर दूर दक्षिण पूर्व में था.

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अफगानिस्तान में रहने वाले भारतीय फिलहाल सुरक्षित हैं और 48 घंटे के भीतर उन्हें सुरक्षित भारत वापस लाया जाएगा.

इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पहली बार अफगानिस्तान संकट पर खुलकर बयान दिया है. उन्होंने साफ किया कि अमेरिकी फौज का यहां से जाने का फैसला बिल्कुल सही था, अफगान सेना ने बिना लड़े ही हथियार डाल दिए.