नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते संकट के बीच अब रेलवे से राज्यों ने ट्रेन ना चलाने की अपील की है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के रोजाना पचास हजार के करीब नए मामले सामने आ रहे हैं।
ऐेस में 5 राज्यों ने रेलवे से कोई भी नई ट्रेन न चलाने की अपील की है तो वहीं रेलवे को कई मौजूदा स्पेशल ट्रेनें भी रद्द करनी पड़ी है। अपील करने वाले इन राज्यों में पश्चिम बंगाल, ओडिशा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और झारखंड शामिल है।
बता दें कि रेलवे ने लंबे समय तक लाॅकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे श्रमिकों के लिए 1 मई से स्पेशल ट्रेन शाुरु की थी। शुरुआत में ट्रेनों की संख्या कम रखी गई थी लेकिन से इनकी संख्या 200 से अधिक हो गई।
ट्रेनों को फिर से बंद करने को लेकर अब गृह मंत्रालय भी विचार कर रहा है। बताया जा रहा है कि कोरोना की रफ्तार को देखते हुए फिलहाल गृह मंत्रालय भी रेलवे को कोई भी नई स्पेशल ट्रेन चलाने की मंजूरी नहीं दे रहा है।
हाल ही में रेलवे ने रेलवे ने देशभर में करीब 90 नई स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई थी। ऐसे में अब राज्यों के ट्रेन ना चलाने की मांग के बाद नई ट्रेनों का चलना और भी मुश्किल हो गया है।
दरअसल पश्चिम बंगाल में तो पहले ही पूर्वा एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी कम करवाकर उन्हें साप्ताहिक ट्रेन बनवा दिया है। वहीं ममता सरकार ने 27 जुलाई को बंगाल से चलने वाली सभी ट्रेनों को रद्द करा दिया और 29 जुलाई को भी पश्चिम बंगाल से चलने वाली सारी ट्रेनें बंद करा दी हैं।