संगीत की दुनिया में अपने गानों से एक अलग ही पहचान बनाने वाले सिंगर मीका सिंह जिनके गानों पर आपके पैर खुद ब खुद थिरकने लगते है, लेकिन अपने इस अलग टैलेंट के अलावा भी ये सिंगर आए दिन किसी न किसी वजह व किस्से के कारण सुर्खियों में बने रहते है, अभी हालही में मीका सिंह के टीवी एक्ट्रेस अकांक्षा पुरी के साथ रिलेशनशिप को लेकर खबर सामने आई थी और अब इसके बाद एक बार फिर शादी के प्रोपासल वाला एक एक वीडियो सोशल मिडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
बता दें कि सोशल मिडिया पर एक वीडियो चल रहा है जिसमें सिंगर मीका नेशनल टीवी पर सभी के सामने वही मौजूद एक सिंगर को शादी के लिए प्रोपोज़ कर दिया। दरअसल मीका सिंह ने रियलिटी शो इंडियन प्रो म्यूजिक लीगमें अपनी परफॉर्मेंस मुझ से शादी करोगी गाना गाते हुए भूमि त्रिवेदी का हाथ पकड़ उन्हें स्टेज पर ले आए और फिर लगतार पूछते रहे-मुझ से शादी करोगी, जिसके बाद वहां मौजूद सभी लोग इसे देखकर हैरान हो गए।
LINK: https://www.instagram.com/p/CNfKJd9jYrV/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
इतने बड़े शो में इस तरह मीका का भूमि को शादी के लिए प्रपोज़ करना उनके लिए भी शॉक ही था, लेकिन मीका अपने घुटनों पर बैठकर भी प्रपोज करते रहे। इतना ही इस बात का जवाब देते हुए भूमि ने भी कहा कि -“आप मीका त्रिवेदी के बारे में क्या सोचते हैं, लेकिन सच बताऊं तो मैं वैसे भी आपके लिए यहां दुल्हन ढूंढने आई हूं, ये दूसरों के साथ अन्याय हो जाएगा।” इस इंसिडेंट के बाद सभी को इंतजार है कि अब मीका सिंह की जिंदगी में अगला ट्विस्ट क्या होगा।