इंदौर जिले के सांवेर में पिछले 24 घंटे में पौने तीन इंच से अधिक हुई वर्षा

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : मध्यप्रदेश में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो चूका है बुधवार सुबह 8.30 बजे समाप्त हुये पिछले 24 घंटे में इंदौर जिले के सांवेर में सर्वाधिक 72.8 मिलीमीटर (पौने तीन इंच से अधिक) वर्षा हुई है। इसी तरह देपालपुर क्षेत्र में 62.2 मिलीमीटर (लगभग ढाई इंच) वर्षा हुई है। इसे मिलाकर जिले में इस अवधि में 33.6 मिलीमीटर (सवा इंच से अधिक) औसत वर्षा दर्ज की गई है। उक्त अवधि में जिले के वर्षामापी केन्द्र इंदौर में 11.2 मिलीमीटर (लगभग आधा इंच), महू में 18 मिलीमीटर (लगभग पौन इंच), गौतमपुरा में 26.4 मिलीमीटर (एक इंच से अधिक) तथा हातोद में 11 मिलीमीटर (लगभग आधा इंच) वर्षा दर्ज की गई है।

इसे मिलाकर इंदौर जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक 345.5 मिली मीटर (साढ़े 13 इंच से अधिक) औसत वर्षा हो चुकी है। यह गत वर्ष इस अवधि में हुई वर्षा से 124.7 मिली मीटर (लगभग पांच इंच) अधिक है। गत वर्ष आज दिनांक तक जिले में 220.8 मिली मीटर (साढ़े 8 इंच से अधिक) औसत वर्षा दर्ज की गई थी।

कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष अब तक जिले के वर्षामापी केन्द्र इंदौर में 256.2 मिमी., महू में 293 मिमी., सांवेर में 397.2 मिमी., देपालपुर में 503 मिमी., गौतमपुरा में 357 मिमी. और हातोद में 266 मिमी. वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष आज दिनांक तक जिले के वर्षामापी केन्द्र इंदौर में 252 मिमी., महू में 183 मिमी., सांवेर में 250.2 मिमी., देपालपुर में 279 मिमी., गौतमपुरा में 139.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी।