विभिन्न योजनाओं की अप्रैल माह की ग्रेडिंग में संभाग के 5 जिले रहे ए प्लस एवं 3 ए की श्रेणी में, सभागयुक्त ने दी बधाई

Shivani Rathore
Published on:

इन्दौर। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की माह अप्रैल 2024 की ग्रेडिंग के इन्दौर संभाग के 5 जिले ए प्लस एवं 3 जिले ए ग्रेड में रहे। संभागायुक्त दीपक सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उक्त समस्त जिला कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए मैदानी स्तर पर विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन करते हुए अधिक से अधिक आमजन को योजनाओं का लाभ दिलाए जाने हेतु प्रोत्साहित किया। उल्लेखनीय है कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा माह अप्रैल 2024 की विभिन्न योजनाओं संबंधित जिलेवार ग्रेडिंग जारी की गई। इसमें राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पंचायत सेक्टर, सीएम हेल्पलाइन संबंधित योजनाओं में इन्दौर संभाग के विभिन्न जिलों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ए प्लस और ए ग्रेड प्राप्त की। ओव्हर ऑल ग्रेडिंग में ए प्लस पाने वाले संभाग के इन्दौर, आलीराजपुर, बुरहानपुर, खरगोन एवं धार जिला रहे तथा ए ग्रेड पाने में बडवानी, झाबुआ और खंडवा रहे। श्री सिंह ने संभाग के समस्त जिलों को बेहतर प्रदर्शन हेतु आवश्यक निर्देश दिए।