भोपाल में आयोजित इलेक्ट्रिकल व्हीकल पॉलिसी कार्यशाला में इंदौर को EV सिटी की और अग्रसर होने पर मिली सराहना

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास द्वारा आज भोपाल में मध्य प्रदेश इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी हेतु कार्यशाला आयोजित की गई थी, कार्यशाला में प्रमुख सचिव नगर प्रशासन एवं विकास नीरज मंडलोई, आयुक्त नगर प्रशासन एवं विकास, उज्जैन महापौर एवं अलग-अलग निकायों से आए हुए आयुक्त ,अपर आयुक्त मौजूद रहें। देश के हर राज्य से भी अधिकारी व इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के विशेषज्ञ मौजूद इस कार्यशाला में मौजूद थे।

कार्यशाला में आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा ई-वी पॉलिसी में क्या नवीनीकरण किया जावे जिससे चार्जिंग स्टेशन एवं इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा मिले व ई-बैटरी के डिस्पोजल हेतु किए जाने वाले आवश्यक कार्य के संबंध में पैनल में बात रखी गई। पैनल द्वारा आयुक्त सिंह के सुझावों को सराहा गया एवं इंदौर को बेस्ट नंबर वन ई वी सिटी की ओर अग्रसर होने वाले शहर के लिए सराहना मिली। इंदौर से आयुक्त के साथ स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांक सिंह भी इस अवसर पर मौजूद थे एवं एआईसीटीएसएल के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।