बजट में वित्त मंत्री ने कृत्रिम हीरो (artificial diamonds) को लेकर किया ये एलान, जानिए लैब में कैसे बनते हैं हीरे

pallavi_sharma
Updated on:

Budget 2023: हीरा काफी कीमती और दुर्लभ होता है। खनिज उन चीजों को कहते हैं जो जमीन के नीचे से निकलती है हीरा उन्ही खनिज में से एक है। हीरा रासायनिक रूप से शुद्ध कार्बन होता है यानी हीरा पूरी तरह से कार्बन से बना होता है। इसमें कुछ और मिलावट नहीं होती है। हीरे को अगर उच्च तापमान पर गर्म किया जाए तो यह जलकर कार्बनडाईऑक्साइड में बदल जाएगा। राख बिल्कुल नहीं बचेगी। जमीन के नीचे काफी गहराई पर जब बहुत ज्यादा तापमान और दबाव पड़ता है तो कार्बन के अणु आपस में जुड़ते हैं और इससे हीरा बनता है। हीरे को फैक्ट्री में भी बनाया जाता है जिसे कृत्रिम हीरा (artificial diamonds) कहा जाता है। लेकिन देखने में वह बिल्कुल असली हीरा जैसा लगता है। आइए आपको बताते है कि कि यह कृत्रिम हीरा कैसे बनता है।

Also Read: 7th Pay Commission की जगह ले सकता है 8वां वेतन आयोग(8th Pay Commission), आज बजट में हो सकती है घोषणा

ऐसे बनता है हीरा

हीरा कार्बन के अणुओं का एक समूह होता है जो आपस में काफी करीब-करीब होते हैं। जब कार्बन के अणुओं को बहुत ज्यादा दबाव और तापमान पर ठूंस-ठूंसकर इकट्ठा किया जाता है तो हीरा बनता है। मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में बनाए जाने वाले हीरे के लिए इसी प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जाता है।

कामा ज्वेलरी के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्ट कोलिन शाह ने कहा कि साल 2025 तक वैश्विक रत्न और आभूषण निर्यात में एलजीडी का हिस्सा 10 फीसदी होने की संभावना है. उन्होंने कहा, “ऐसी स्थिति में एलजीडी को प्रोत्साहन देकर निर्यात वृद्धि के अलावा रोजगार भी पैदा किया जा सकता है. अगर एलजीडी के बीज पर आयात शुल्क हटा दिया जाता है, तो इसे बहुत मजबूती मिलेगी.” रत्न और आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद के पूर्व अध्यक्ष शाह ने आभूषण मरम्मत के लिए नीति लाने की भी मांग करते हुए कहा है कि भारत के रत्न और आभूषण की मरम्मत का वैश्विक केंद्र बनने की संभावना है. इससे टेक्नोलॉजी का ट्रांसफर होने के अलावा नए रोजगार भी पैदा होंगे.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन (Nirmala Sitharaman) ने आज वर्ष 2023 – 24 का बजट पेश किया जिसमे उन्होंने कहा कि वो लैब में बनने वाले हीरों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी को ग्रांट देंगी. हीरा व्यापारियों ने वित्त मंत्री से अपील की थी कि लैब में बनने वाले हीरों को बनाने के लिए जो उपकरण लगते हैं, उनकी इंपोर्ट ड्यूटी कम की जाए या खत्म की जाए.

Also Read: Sara Ali Khan ने शॉर्ट ड्रेस पहन ढाया कहर, तस्वीरों में दिखा हॉट अंदाज