ड्राइवर के ना होने पर ईएमटी चला रहा था एंबुलेंस, असंतुलित होकर गर्भवती महिला समेत नहर में गिरी गाड़ी

Shivani Rathore
Updated on:

Khargone: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बैड़िया थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीपरीखेड़ा के पास एक गर्भवती महिला को लेकर अस्पताल जा रही एंबुलेंस असंतुलित होकर नहर में जा गिरी। एंबुलेंस वाहन ईएमटी चला रहा था। इसमें सवार गर्भवती महिला उसके सहित अन्य लोग सुरक्षित है। जबकि चालक ईएमटी की मौके पर मौत हो गई।

हादसे के बाद गर्भवती महिला को बैड़िया के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, बाकी अन्य दो घायलों को खरगोन जिला अस्पताल रेफर किया है। पुलिस के अनुसार अस्पताल में उपचाररत पीपरखेड़ा निवासी गीताबाई ने बताया कि रात करीब 11 बजे गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस बुलवाई थी। एंबुलेंस से बैड़िया अस्पताल जा रहे थे। नहर के पास मोड पर एंबुलेंस असंतुलित हो गई और नहर में जागीर जिसके बाद एंबुलेंस में सवार सभी लोग चीखने लगे।

गांव के समीप हुए हादसे के चलते समय रहते ग्रामीण मौके पर पहुंचे और महिला सहित सभी को एंबुलेंस से बाहर निकाल कर बैड़िया अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि महिला के पति ने तैरकर एक दो लोगों को बाहर निकाला। ईएमटी को बाहर निकला तब तक वह बेहोश हो गया था। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा कि ईएमटी की मौत डूबने से हुई या फिर घायल होने से, क्योंकि उसके सिर पर चोट आने की आशंका जताई जा रही है।