CM रावत के विवादित बयान के जवाब में अमिताभ की नातिन ने कहीं ये बात, शेयर किया फोटो

Rishabh
Published on:

देहरादून: काफी लम्बे समय से राजनितिक संकट से गुजर रहे उत्तराखंड को नए मुख्यमंत्री मिलने से राहत मिली है, हालही में राज्य के नए CM तीरथ सिंह रावत ने अपना पद संभाला है, और राज्य में कैबिनेट का विस्तार भी लगभग सपंन्न हो गया है लेकिन इस बीच नए CM रावत अपने एक विवादित बयान के कारण सुर्खियों में आ गए है। दरसल CM रावत ने कल यानि कि मंगलवार को बाल अधिकार संरक्षण आयोग की एक कार्यशाला का उद्घाटन के दौरान महिलाओ के पहनावे को लेकर एक विवादित बयान दिया था जिसके बाद उन्हें इस बयान को लेकर घेरा जा रहा है।

क्या था CM रावत का बयान-
बता दें कि मंगलवार के दिन बाल अधिकार संरक्षण आयोग की एक कार्यशाला के उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि-“आजकल महिलाएं फटी जीन्स पहनकर चल रही हैं, क्या ये सब सही है…ये कैसे संस्कार हैं, बच्चों में कैसे संस्कार आते हैं, ये अभिभावकों पर निर्भर करता है।” उनके इस बयान से सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने इसे नापसंद करते हुए इसका जोरदार जवाब दिया है।

क्या है नव्या का जवाब-
CM रावत के महिलाओं को लेकर इस विवादित बयान का जवाब देते हुए सोशल मिडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि-“हमारे कपड़ों को बदलने से पहले अपनी मानसिकता बदलिए, यहां पर सिर्फ यही बात हैरान करने वाली है कि समाज को कैसा संदेश दिया जा रहा है” इतना ही नहीं इस बयान से नाराज नव्या नव इस पोस्ट के साथ फटी जींस में अपना एक फोटो भी शेयर किया, और लिखा कि-“मैं अपनी फटी जींस पहनूंगी, बहुत गर्व से पहनूंगी…शुक्रिया।”