रतलाम में महिला को सड़क पर निर्वस्त्र कर पीटा, आरोपियों पर केस दर्ज, जानें पूरा मामला

Deepak Meena
Published on:

रतलाम : रतलाम के छोटी सदड़ी के बसेड़ा क्षेत्र में एक महिला को सड़क पर निर्वस्त्र कर पीटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, एक विवाहिता महिला समाजिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद घर लौट रही थी।

इस दौरान, करीब आधा दर्जन महिला-पुरुषों ने महिला को घेर लिया और उसके साथ गंभीर मारपीट की। आरोपियों ने महिला के हाथ-पांव पकड़कर उसे जमीन पर पटक दिया और उसके कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद, महिला को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाया गया और उसके साथ बर्बरता की गई।

पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने उन पर उनकी लड़कियों को भगाने का झूठा आरोप लगाया था। इसी आरोप के आधार पर उन्होंने महिला के साथ यह अमानवीय कृत्य किया। पीड़िता ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है।

पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि राजू पुत्र माधु मीणा, माधु मीणा, बापू लाल, पारस मीणा और मदन, गुड्डी बाई, रुकमणी, शांति सहित अन्य ने मेरे साथ मारपीट की। अपशब्‍द कहकर निर्वस्त्र कर मारपीट करने लगे। बाद में पीड़िता के पति और बेटे ने आकर उसे छुड़वाया और दूसरे वस्त्र पहनाए। महिला ने गंभीर अवस्था में ही पुलिस थाने आकर मामला दर्ज कराया।