मध्यप्रदेश में एंटी माफिया पर पुलिस ने कसा शिकंजा, शराब तस्कर से मुक्त करवाई जमीन

Ayushi
Published on:
Shocking News

जबलपुर : मध्यप्रदेश में एंटी माफिया पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। बताया जा रहा है कि इंदौर के बाद अब जबलपुर में भी माफियाओं पर पुलिस ने शिकंजा कसा। एंटी माफिया अभियान के तहत मध्य प्रदेश की दूसरी बड़ी कार्रवाई जबलपुर में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा और कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के नेतृत्व में हुई। शराब तस्कर से मुक्त कराई गई सरकारी जमीन।

थाना गोरखपुर के अंतर्गत गुप्तेश्वर बड़ी अम्मा की कलारी के पास रहने वाला कुख्यात शराब तस्कर कुलदीप उर्फ पिंटू सोनकर ने किया था शासकीय भूमि पर कब्जा। कुख्यात बदमाश से 6 हजार वर्ग फुट शासकीय जमीन जिसकी कीमत 1 करोड़ 50 लाख रुपए प्रशासन ने कार्रवाई कर कराई मुक्त। कुख्यात बदमाश पिंटू सोनकर पर जुआ एक्ट सहित 65 अपराधिक मामले हैं दर्ज।

कुख्यात बदमाश ने करीब 2 करोड़ की लागत से मकान एवं अहाते का किया था निर्माण। प्रशासन ने पुलिस और नगर निगम अतिक्रमण आमले के साथ कुख्यात बदमाश का शासकीय भूमि से हटाया अतिक्रमण। अतिक्रमण हटाने में विवाद की स्थिति को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा सवयं बल के साथ कार्रवाई में रहे मौजूद। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिला प्रशासन नगर निगम और पुलिस प्रशासन तीनो ने संयुक्त कार्यवाई को अंजाम दिया। अतिक्रमण ध्वस्त करने की करवाई पर ड्रोन कैमरों के माध्यम से रखी जा रही नज़र।