भोपाल। मध्यप्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। राज्य सरकार ने महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर पूरे मध्यप्रदेश में सरकारी छुट्टी का एलान किया है। इस विषय में सरकार के द्धारा ऑर्डर जारी कर दिए गए है। सरकार के इस एलान के बाद अब मई में सरकारी कर्मचारियों को एक और अवकाश का लाभ मिलेगा।
Also Read – MP के जबलपुर में कांग्रेस दफ्तर में तोड़फोड़ करने वाले बजरंग दल के 3 कार्यकर्ता गिरफ्तार
मध्यप्रदेश में मई महीने में एक और सामान्य अवकाश घोषित करने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। दरअसल, 22 मई को महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर पूरे मध्यप्रदेश में सरकारी छुट्टी रहेगी। यह अधिसूचना दिनांक 5 मई 2023 को श्रीनिवास शर्मा सचिव के हस्ताक्षर से जारी की गई है।