इंदौर में मकान मालिक ने बोर्ड पर लिखा भारतीय जनता पार्टी द्वारा पोषित गुंडों से परेशान, मकान बेचना है

Deepak Meena
Published on:

इंदौर. इंदौर शहर में आए दिन अजीबोगरीब घटनाएं सामने आती रहती है वही आज एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमें एक मकान बेचने के कारण का लिखा बोर्ड वायरल हो रहा है जिस पर लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा पोषित गुंडो द्वारा परेशान होकर यह मकान बेचना है। यह मामला विधानसभा 2 का है जहां पर पुराने जनसंघ के नेता ने अपने मकान पर यह बोर्ड लगा रखा है।

अब यह बोर्ड काफी चर्चा का विषय बन गया है इसको लेकर राजनीति भी गरमा गई है कांग्रेस ने भी इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है।जानकारी के अनुसार यह मकान क्लर्क कॉलोनी में स्थित है जिसके मकान मालिक ने यह बोर्ड लगाया है। बोर्ड में इसके बेचने और उसके कारण का जिक्र किया है उन्होंने लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी के गुंडों से परेशान हैं और इसलिए मकान बेचना चाहते हैं।

जानकारी के अनुसार यह मकान अजय मिश्रा का है उन्होंने बताया कि उनके साथ मारपीट भी की गई है और चाकू से भी हमला किया गया है। उन्होंने इसको लेकर परदेसीपुरा थाने में शिकायत भी की है लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई है और अंत में उन्होंने यह डिसीजन लिया है।