सावधान! Indore में कुल्फी बेचने के नाम पर हो रहे आपत्तिजनक इशारे, गाने बजाकर करते है ये गंदी हरकत

Ayushi
Published on:

इंदौर : इंदौर शहर (Indore) से हाल ही में एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने सभी को हैरान करके रख दिया है। बताया जा रहा है कि इंदौर में एक कुल्फी वाले ने अपनी अश्लील हरकतों से और गर्ल्स हॉस्टल के सामने देर रात तक लाउड स्पीकर पर गाने बजाकर गंदी हरकत की। जिसका मामला हाल ही में सामने आया है। जानकारी मिली है कि कुल्फी वाला गर्ल्स हॉस्टल के सामने जाकर आवाज लगता था।

उसके बाद कुल्फी वाला लड़कियों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए फ्री में कुल्फी खिलाने की बात करता रहा साथ ही मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखकर आपत्तिजनक इशारे भी करता रहा। ऐसे में ये सब देख कुछ लड़कियों ने अपने आसपास के लोगों से उसकी शिकायत की। जिसके बाद रहवासियों ने उसका वीडियो बना कर पुलिस को भेज दिया। अभी ये कुल्फ़ीवाला पुलिस की गिरफ्त में है।

Must Read : Jahangirpuri Violence : Delhi पुलिस की गिरफ्त में हिंसा भड़काने वाला अंसार और फायरिंग करने वाला असलम

 

जानकारी के मुताबिक, ये मामला भवरकुआं का है। यहां रहने वाले कुछ रहवासियों ने पुलिस से इस कुल्फी वाले कि गोपनीय शिकायत की थी। ये कुल्फी वाला देर रात आता था। ऐसे में वह ठेले पर तेज आवाज गाने बजाता था जिसकी वजह से कुल्फी खाने के लिए लड़कियां और बच्चे बाहर आ जाते थे। ऐसे में ये कुल्फी वाला लड़कियों से बातचीत करते करते उन्हें ऐसी बाते बोल देता था जो बेहद अश्लील होती थी।

ऐसे में एक दिन इसका वीडियो रहवासियों ने बना लिया और पुलिस को भेज दिया। जिसके बाद पुलिस रात में पहुंची तो रमेश (48) पुत्र मोतीलाल गुर्जर को रंगे हाथ पकड़ लिया। अब उस पर कार्यवाई की जा रही है। उसका कुल्फी का ठेला भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, रमेश इंदौर में टैंकर वाली गली में रहता है। वो इंदौर का रहने वाला नहीं है वो प्रॉपर भीलवाड़ा राजस्थान का रहने वाला है।