इंदौर : जिले में आज सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए पिछले चौबीस घंटे में 20.62 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई है। इसे मिलाकर जिले में अब 159.64 मिलीमीटर लगभग छ: इंच से अधिक वर्षा हो चुकी है। जिले में गत वर्ष इस अवधि में 306.53 मिलीमीटर लगभग 12 इंच से अधिक औसत वर्षा हो चुकी थी।
भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जारी मानसून सत्र में अभी तक वर्षामापी केन्द्र इंदौर में 99 मिलीमीटर, महू में 98 मिलीमीटर, सांवेर में 137 मिलीमीटर, देपालपुर में 215 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा में 249.20 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।