इंदौर में बुजुर्ग ने जज पर फेंकी जूतों की माला, वकीलों ने कर दी पिटाई, जानें पूरा मामला

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : मंगलवार को इंदौर जिला न्यायालय में एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब जमीन विवाद से नाराज एक पक्षकार ने न्यायाधीश पर जूतों की माला फेंक दी। यह घटना जिला न्यायालय के कोर्ट रूम नंबर 40 में उस समय हुई जब अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (एडीजे) विजय कुमार डांगी जमीन से जुड़े एक मामले में फैसला सुना रहे थे। जानकारी के अनुसार, आरोपी सलीम और उसका बेटा पहले से ही इस घटना की तैयारी कर चुके थे। उनका मकसद इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना था।

क्या है पूरा मामला?

आजाद नगर स्थित कोहिनूर कॉलोनी मस्जिद के रास्ते को लेकर सलीम और शाहीद के बीच साल 2012 से ही न्यायालय में विवाद चल रहा था। मंगलवार को इस मामले में फैसला सुनाया जाना था। दोपहर बाद जैसे ही एडीजे डांगी ने फैसला सुनाया और सलीम का पक्ष हार गया, तो वह गुस्से से भड़क उठा और जज पर जूतों की माला फेंक दी।

न्यायाधीश डांगी ने सलीम को समझाने का प्रयास किया कि फैसला निष्पक्ष रूप से सुनाया गया है और यदि वह चाहता है तो वह हाई कोर्ट में अपील कर सकता है। लेकिन सलीम गुस्से में था और उसने कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था।

इस घटना के बाद कोर्ट रूम में हंगामा मच गया। मौजूद वकीलों ने सलीम को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान मीडियाकर्मी भी मारपीट का शिकार हो गए। बाद में पुलिस को मौके पर बुलाया गया और सलीम को हिरासत में ले लिया गया।

एमजी रोड थाना पुलिस ने दर्ज किया मामला:

एमजी रोड थाना पुलिस ने सलीम के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।