इंदौर में शादी का झांसा देकर छात्रा से 10 साल तक रेप, आरोपी से 2011 में हुई थी युवती की मुलाकात

RitikRajput
Published on:

Indore : इंदौर से एक रेप का मामला सामने आया है, जहां डॉक्टरी की तैयारी कर रही छात्रा से एक युवक ने शादी का झांसा देकर 10 साल तक रेप किया है।

बता दे कि, पीड़िता की मुलाकात आरोपी अभिलाष से कोचिंग में 2011-12 में हुई थी। इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई। 2014-17 तक अभिलाष ने शादी का कहकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। तीन साल बाद अभिलाष से शादी की बात की तो उसने मना कर दिया।

जब आरोपी युवक ने शादी नहीं की तो छात्रा ने रेप के केस में एफआईआर दर्ज करा दी। उसके बाद जेल हो गई तो वहां से छूटने के लिए शादी करने का वादा किया। जेल से छूटते ही फिर शोषण करता रहा और दूसरी लड़की से सगाई कर ली। छात्रा को पता लगा तो उसने फिर शादी के लिए कहा। आरोपी ने इस गला घोंटकर मारने की कोशिश की।

मामले में विजयनगर पुलिस ने 29 साल की होम्योपैथिक डॉक्टर (तत्कालीन स्टूडेंट) की शिकायत पर अभिलाष दिनेश यादव के खिलाफ शनिवार को रेप का केस दर्ज किया। आरोपी मामले में अभी फरार है। पुलिस अब उसकी तलाश में जुट गई है।