धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में सेना के मेजर और डिप्टी कलेक्टर की शादी हुई। इस शादी की ख़ास बात यह थी कि, यह शादी काफी कम खर्चे में हुई। शादी के लिए हर किसी के बड़े-बड़े सपने होते है बड़े-बड़े प्यान होते है और साथ ही बहुत खर्चे भी होते है। वहीं सरकारी अफसरों की शादी में भी अक्सर चमक-धमक और लंबा खर्च देखने को मिलता है लेकिन धार में इन दो अफसरों ने सादगी से शादी कर एक मिसाल पेश की है। इस शादी को जिले में काफी सारे लोग सराह रहे है। वहीं जब आप इस शादी का खर्चा सुनेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे।
आपको बता दें कि, यहां सेना के मेजर और डिप्टी कलेक्टर ने शादी की है, जिसका खर्च मात्र 500 रूपये आया है। शादी के बाद सब रजिस्ट्रार कार्यालय में शादी का रजिस्ट्रेशन भी कराया गया। इस शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन के परिजन और स्टाफकर्मी शामिल हुए। दरअसल भाेपाल की रहने वाली डिप्टी कलेक्टर शिवांगी जाेशी का रिश्ता दो साल पहले भाेपाल में ही रहने वाले मेजर अनिकेत चतुर्वेदी के साथ तय हुआ था। बता दें कि, अनिकेत सेना में मेजर हैं और फिलहाल में लद्दाख में तैनात हैं।
वहीं वैश्विक महामारी काेराेना वायरस के चलते शादी दाे साल से टल रही थी। इसके बाद शिवांगी और अनिकेत ने समाज में एक संदेश देने का निर्णय लिया।जिसके बाद परिजनों की सहमती से दोनों ने कोर्ट परिसर में महंगे इंतजाम से दूर रहकर सादगी से कोर्ट मैरिज कर शादी का रजिस्ट्रेशन करवाया। इस दौरान धार जिले में तैनात शिवांगी जाेशी ने बताया कि, पिछले दो साल से कोरोना काल चल रहा है। ऐसे समय में काेराेना याेद्धा के रूप में सेवा देना जरूरी समझा। इस काल में हमने कई लाेगाें काे खाेया है। इस समय संक्रमण कम जरूर हुआ, लेकिन काेराेना अभी गया नहीं है। लाेग भी नियमाें का पालन करें।
उन्होंने आगे बताया कि सादगी से शादी करने का मकसद ये संदेश देना था कि लोग शादियाें में फिजूलखर्च न करें। मैं शुरुआत से फिजूलखर्च के खिलाफ हूं। शादी में फिजूलखर्च से न केवल लड़की के परिवार पर बोझ पड़ता है बल्कि पैसों का दुरुपयोग भी होता है। गौरतलब है कि, दोनों की शादी एक बहुत बड़ा उदाहरण है जो लोग सोचते है कि शादी सिर्फ लाखों रूपए खर्च करने के बाद ही हो सकती है, शादी में लाखों का खर्चा लगता है। लेकिन दोनों ने सभी को गलत साबित कर सादगी से शादी रचाई।