इंदौर(Indore) : आगामी वर्ष 2023 में 9 एवं 10 जनवरी को आयोजित किया जाने वाले प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में प्रस्तावित है। भारत के विकास में प्रवासी भारतीय समुदाय के योगदान को चिह्नित करने के लिए आयोजित किया जाने वाला यह दिवस विभिन्न देशों में निवास कर रहे भारतीय मूल के लोगों को एकत्रित करने का एक मंच प्रदान करता है। इंदौर में प्रस्तावित उक्त कार्यक्रम के आयोजन तथा व्यवस्थाओं के संबंध में आज विदेश मंत्रालय के उच्चाधिकारी प्रतिनिधियों का दल इंदौर पहुंचा।
दल में शामिल विदेश मंत्रालय के सचिव डॉ. औसफ सईद (सीपीवी & आईआईए), संयुक्त संचालक (ओई & पीजीआई) ब्रह्म कुमार, डीएस (ओआईए-2) आकाश गुप्ता ने ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की गई बैठक में प्रवासी भारतीय दिवस पर आयोजित किए जा रहे हैं कार्यक्रम के संबंध में चर्चा की। बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह, पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्र, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, स्मार्ट सिटी सीईओ ऋषभ गुप्ता, अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा, एकेवीएन के एमडी रोशन सक्सेना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Read More : किस दिन मनेगी जन्माष्टमी? जानें सही तिथि, शुभ योग व पूजा समाग्री
सचिव डॉ. सईद ने दल के अन्य सदस्यों के साथ कार्यक्रम में देश-विदेश से आने वाले गणमान्य अतिथिगण के ठहरने, ट्रांसपोर्टेशन, मीटिंग स्थल, भोजन आदि हेतु की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा कर जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह आयोजन मध्य प्रदेश को विश्व मानचित्र पर एक अलग स्थान प्रदान करेगा। इंदौर की विशेषता यह है कि यहां उद्योग, पर्यटन तथा संस्कृति का मिश्रण होता है। इस वजह से देश-विदेश से प्रवासी भारतीय दिवस में शामिल होने वाले अतिथियों के लिए यह एक समृद्ध कारक प्रदान करेगा।
Read More : भाजपा की संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति का ऐलान, इस सीएम और केंद्रीय मंत्री को किया बाहर
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम हेतु उच्चतम व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए एक स्टीयरिंग कमेटी गठित की जाएगी जिसमें विदेश मंत्रालय तथा मध्य प्रदेश शासन के अधिकारी शामिल रहेंगे। बैठक में उपस्थित सदस्यों को कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को यहां की स्थानीय संस्कृति से परिचय कराने के लिए लोकल विलेज कांसेप्ट तैयार किया जाएगा। इस लोकल विलेज प्रदर्शनी में स्थानीय आदिवासी कला तथा ट्राइबल एक्सपर्टीज की प्रस्तुति दी जाएगी। तद्पश्चात दल के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम के आयोजन हेतु प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण भी किया गया।