निगम द्वारा बकाया राशि होने पर संपत्ति कुर्क के साथ ही नीलामी की कार्यवाही

ravigoswami
Published on:

अपर आयुक्त राजस्व श्री अभिलाष मिश्रा ने बताया कि आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार राजस्व की बकाया राशि होने पर बकायादारो के विरूद्ध जब्ती/कुर्की की कार्यवाही की जकर नीलामी की भी कार्यवाही जा रही है, इसी क्रम में झोन क्रमांक 19 अंतर्गत स्थित संपति सहारा इंडिया कमर्शियल कारपोरेशन लिमिटेड सहारा सिटी होम्स पता सर्वे 167 से 187 तक ग्राम भिचोली मरदाना बायपास रोड (क्षेत्रफल 18066.46 वर्ग मीटर रिक्म भूखण्ड) पर बकाया राशि 22 करोड 94 लाख से अधिक होने पर पूर्व में कुर्की की कार्यवाही की गई थी।

अपर आयुक्त श्री मिश्रा ने बताया कि आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार शहर में ऐसी संपति जिन पर राजस्व बकाया होने पर जब्ती/कुर्की की कार्यवाही की गई थी, उपरोक्तानुसार नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 175 के तहत उपरोक्तानुसार संपति को झोन राजस्व विभाग में निगम देय संपतिकर एवं अन्य कर की राशि बकाया होने व कुर्की की कार्यवाही के क्रम में जो है जेसा है, जहां है जैसी है के आधार पर दिनांक 26 मार्च 2023 को नीलामी की कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।

इसके साथ ही आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा समस्त सहायक राजस्व अधिकारी व बिल कलेक्टर को निर्देशित किया गया है कि ऐसे बकायादार जिनकी संपति को पूर्व में कुर्क किया गया था, ऐसे बकायादारो की संपति को नीलामी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।