कोरोना संक्रमण के मामले में इस स्थान पर इंदौर, दिल्ली को भी छोड़ा पीछे

Share on:

इंदौर: पिछले साल भी जब कोरोना की शुरुआत हुई थी तब भी इंदौर सबसे ज्यादा संक्रमित शहरों में देश के TOP-10 में शामिल था और इस बार भी कोरोना की इस नई लहर में इंदौर की हालत वही बन रही है, यहां हालात ऐसे बन गए है, मानो दवाइयां, इंजेक्शन, और ऑक्सीजन को लेकर मरीजों के परिजनों का हाल बेहाल है, एक बार फिर इंदौर शहर जो अपनी स्वच्छता के लिए देश में नंबर वन आता है वह आज देश के उन टॉप-10 शहरों में शामिल हो गया है जहां पर प्रति 10 लाख की आबादी पर अधिक संक्रमित मरीज मिल रहे हैं।

कोरोना से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है, महाराष्ट्र के कई जिलों में शुरुआत में ही नाईट कर्फ्यू जैसे कड़े निर्णय लिए बावजूद इसके संक्रमण थमने का नाम नही ले रहा, और इस बार देश में कोरोना संक्रमित शहरों में नासिक सबसे पहले स्थान पर है, और प्रदेश की राजधानी भोपाल का स्थान 7 वा है।

संक्रमित शहरों में देश के 8वा स्थान इंदौर शहर का है और इसके बड़े शहर दिल्ली, पटना इसके बाद है, इंदौर में प्रति 10 लाख की आबादी ज्यादा संक्रमित मिल रहे है, और अभी लॉकडाउन और कर्फ्यू के बाद भी यह थमने का नाम नहीं ले रहा है, और महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई का स्थान 4था है।