भोपाल में डॉक्टर परिवार से 50 तोला सोना और 30 लाख की ठगी: तांत्रिक ने ‘बच्चे पर ऊपरी साया’ का झांसा देकर रचा जाल

Deepak Meena
Published on:

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मुस्लिम तांत्रिक ने डॉक्टर परिवार से ‘बच्चे पर ऊपरी साया’ का झांसा देकर 50 तोला सोना और 30 लाख रुपए की ठगी कर ली।

बता दें कि, अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में रहने वाले एक डॉक्टर दंपती का बच्चा बीमार था। चिंताग्रस्त दंपती ने इलाज के लिए कई डॉक्टरों के चक्कर लगाए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसी बीच, किसी ने उन्हें एयशबाग थाना क्षेत्र में रहने वाले तांत्रिक अब्दुल सोहिल के बारे में बताया। दंपती तांत्रिक के पास पहुंचे और अपनी परेशानी बताई। तांत्रिक ने बच्चे को देखा और सफाई से कहा कि उस पर ‘ऊपरी साया’ है और इसे दूर करने के लिए विशेष पूजा और मंत्रों की आवश्यकता होगी।

50 तोला सोना और 30 लाख की मांग:
तांत्रिक ने दंपती को डराते हुए कहा कि ‘ऊपरी साया’ बहुत ताकतवर है और इसे दूर करने के लिए भारी मात्रा में सोने और पैसे की जरूरत होगी। डर और अंधविश्वास के चलते, दंपती ने तांत्रिक की बात मान ली और उसे 50 तोला सोना और 30 लाख 90 हजार रुपए दे दिए। जब तांत्रिक ने कई दिनों तक कोई ‘पूजा’ नहीं की और न ही बच्चे की तबीयत में कोई सुधार हुआ, तो दंपती को ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने तुरंत अशोका गार्डन थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार:
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी तांत्रिक अब्दुल सोहिल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि तांत्रिक ने ठगी के 30 लाख रुपए तो उड़ा दिए थे, लेकिन 50 तोला सोना उसने मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन बैंक में गिरवी रखवा दिया था। उसने सोने को गिरवी रखकर बैंक से लोन भी लिया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 33.3 तोला सोना बरामद कर लिया है, जिसकी कीमत करीब 23 लाख 31 हजार रुपए आंकी गई है।