बैडमिंटन में प्रमोद भगत सेमी फाइनल में, पलक कोहली क्वार्टर फाइनल में..

Shivani Rathore
Published on:

नई दिल्ली : टोक्यो पेरालंपिक बैडमिंटन में भारतीय खिलाड़ियों ने पदक की संभावना को अपनी जीत के साथ बनाये रखा, विश्व विजेता 33वर्षीय प्रमोद भगत ने अपना दूसरा समूह लीग मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश पक्का किया, 19वर्षीय पलक कोहली ने भी आज अपना मैच जीतकर महिला एकल में क्वार्टर फाइनल में आना तय कर लिया है, लेकिन महिला युगल में पारुल परमार के साथ पहला मैच हार गई,

कृष्णा नागर ने पहली जीत दर्ज कर सेमीफाइनल के अवसर बढा लिये, तरुण और सुहास लालिनाकेरे यथिराज ने भी समूह लीग के पहले मैच जीते, इन्हें 4खिलाड़ियों के समूहमें 3-3मैच खेलने है याने सेमीफाइनल में आने के लिये 2-2 मैच तो जीतने ही होगें, विश्व नंबर एक प्रमोद भगत ने एस एल (स्टैंडिंग लोअर)3पुरुष एकल के ‘अ’समूह में यूक्रेन के ओलैक्सान्द्रा चिर्कोव को 21-12,21-9 से 27मिनट में आसानी से हरा दिया, प्रमोद समूह विजेता बन गये, विश्व नंबर तीन मनोज सरकार 3सितम्बर को चिर्कोव से खेलेंगे और जीतकर सेमीफाइनल में आ सकते है, मनोज पहला समूह लीग मैच हमवतन प्रमोद से तीन गेमों में कल हारे थे,

एस एल 4पुरुष एकल में भारत के दोनों खिलाड़ी तरुण और सुहास पहला मैच जीत गये, विश्व नंबर 2 तरुण ने ‘ब’समूह में सिरिपोंग तैवारोम को 21-7,21-13 से 24मिनट में हराया,तरुण 3सितम्बर को दक्षिण कोरिया के शिन क्युंग हवान और फिर इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियवान से खेलेंगे, ‘अ’समूह में सुहास एलवाई ने जर्मनी के निकलस पोट को 21-9,21-3 से मात्र 19मिनट में हरा दिया,3सितम्बर को सुहास इंडोनेशिया के हरी सुसांतो और फिर विश्व नंबर एक फ्रांस के लुकास मजुर से खेलेंगे,

पुरुष एकल एस एच6में कृष्णा नागर ने ‘ब’समूह में मलेशिया के दिदिन तरेसोह को 22-20,21-10से 33मिनट में पराजित किया, एस यु5महिला एकल में पलक कोहली ने तुर्की की जेहरा बग्लर को 21-12,21-18से 28मिनट में हरा दिया, वे पहला मैच विश्व नंबर एक जापानी अयाको सुजुकी से हार गई थी, एस एल 3एस यु 5महिला युगल में पलक कोहली और पारुल परमार विश्व नंबर दो चीन की चेंग हेफांग और मा हुईहुई से 7-21,5-21से मात्र 19मिनट में हार गई, अब सेमीफाइनल में आना है तो पलक और पारुल को फ्रांस की फस्टिने नोएल और लेनैग मोरिन से अपना मैच 3सितम्बर को जीतना ही होगा,

महिला एकल एस एल 4में पारुल परमार दो मैच हार कर बाहर हो गई, विश्व नंबर दो चीन की चेंग हेफांग ने 49वर्षीय पारुल को मात्र 18मिनट में 21-8, 21-2से हराया, फिर आज ही जर्मनी की कटरिन सैबेर्ट ने 39मिनट के संघर्ष में पारुल को 23-21,19-21,21-15 से पराजित किया, पारुल दूसरा गेम 11-15,14-18 और 17-19से पीछे होने के बाद जीती,निर्णायक गेम में शुरू से ही पारुल 6-11,10-15और 13-16से पीछे रही,

प्रमोद भगत और पलक कोहली को मिश्रित युगल एस एल 3एल यु 5में सेमीफाइनल में आना है तो 3सितम्बर को थाईलैंड के सिरिपोंग तैमारोम और निपादे सीनसुपा को हराना ही होगा भारत को लगातार दूसरे दिन टोक्यो पेरालंपिक में कोई पदक नही मिला है, 2सितम्बर को 25मीटर पिस्टल निशानेबाजी एस एच1में भारत के राहुल जाखड पाँचवें स्थान पर रहे, कैनो स्प्रिट कैनोइंग में प्राची यादव सेमीफाइनल मे आई, प्राची म.प्र.की है