MP में भाजपा को एक और बड़ा झटका, इस दिग्गज नेता ने दिया इस्तीफा, लिया ये फैसला

bhawna_ghamasan
Published on:

विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी ने अपने सभी प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। मध्य प्रदेश की 228 विधानसभा सीटों के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। प्रत्याशियों के नाम सामने आते ही कहीं-कहीं जश्न का माहौल दिखाई दिया तो वहीं कई जगह नाराजगी देखने को मिली।

इसी के चलते अब अलीराजपुर जिले से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। इस जिले की जोबट विधानसभा सीट से टिकट न मिलने पर माधव सिंह डाबर ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। आपको बता दें, माधव सिंह डाबर वर्तमान में राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष हैं।

अलीराजपुर में मचा बवाल

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए माधव सिंह डाबर ने बीजेपी से टिकट की मांग रखी थी। लेकिन पार्टी ने विधायक सुलोचना रावत के पुत्र विशाल रावत को प्रत्याशी घोषित कर दिया। जिसके बाद माधव सिंह ने अपनी नाराजगी जताई और उन्होंने फैसला किया कि वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। माधव सिंह डाबर दो बार जोबट विधानसभा से विधायक रह चुके हैं और वह बीजेपी के बड़े नेता माने जाते हैं।

शाजापुर में कैलाश विजयवर्गीय का विरोध

शाजापुर जिले के कालापीपल में भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय का जमकर विरोध हुआ। इस विरोध में बीजेपी के तीन वरिष्ठ नेता भी शामिल रहे और कैलाश विजयवर्गीय मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। दरअसल, कालापीपल विधानसभा में भाजपा के घोषित प्रत्याशी घनश्याम चंद्रवंशी के खिलाफ बाहरी प्रत्याशी वापस जाओ के नारे लगाए गए थे। विरोध प्रदर्शन में भाजपा के तीन पूर्व विधायक फूलसिंह मेवाड़ा, गिरिराज मंडलोई बाबूलाल वर्मा, जिला पंचायत सदस्य नवीन शिंदे, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील देथल, राकेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।