नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने ही देश पकिस्तान को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपने ही देश की पोल खोलते हुए कहा है कि पाकिस्तान में आतंकी संगठन सक्रिय हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि 2008 में हुए मुंबई हमले में भी पाकिस्तानी आतंकियों का हाथ था।
भारत की ओर से डोजियर और पुख्ता सबूत देने के बाद भी वहां की सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। यहां तक कि पाकिस्तान शुरू से ही इनकार करता आया है कि 2008 के मुंबई अटैक में उनकी कोई भूमिका नहीं है।
नवाज शरीफ का यह बयान ऐसे समय आया है जब अगले दो महीने में वहां आम चुनाव होना है रावलपिंडी आतंकरोधी अदालत में मुंबई हमलों का ट्रायल लंबित होने का हवाला देते हुए नवाज ने कहा, ‘हमने सुनवाई क्यों नहीं पूरी की?’