15 माह में हमने अपनी नीति-नीयत का परिचय दिया, जनता इसकी गवाह- कमलनाथ

Akanksha
Published on:

भोपाल -29 अक्टूबर 2020 
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज रायसेन जिले की सांची विधानसभा के गैरतगंज में व सागर जिले की सुरखी विधानसभा के बिलहरा में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया।
उनके संबोधन के प्रमुख बिंदु –

-जिस क्षेत्र से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह खुद 17 वर्ष तक सांसद रहे , उस क्षेत्र की पिछड़ी हालत देखकर मुझे आज बेहद दुख हो रहा है, शिवराज जी में भी 40 वर्ष छिंदवाड़ा से सांसद रहा हूँ , जरा एक बार क्षेत्र में विकास की तस्वीर देख कर आइये।
-जो व्यक्ति अपने क्षेत्र में विकास नहीं कर पाया वो प्रदेश की तस्वीर क्या बदलेगा ?
-शिवराज जी मुख्यमंत्री रहे , कई बार सांसद रहे, विधायक रहे लेकिन उनके क्षेत्र आज भी विकास की दृष्टि से पिछड़े हुए है ,विकास नाम की कोई चीज़ वहाँ नहीं।
-भारत विभिन्न संस्कृति व अनेकताओ वाला देश है।
-बाबा साहेब आम्बेडकर के सामने चुनौती थी की एक ऐसा संविधान बनाएं जो सभी को एक झंडे के नीचे एक रख सकें।उन्होंने ऐसा सविधान बनाया था जिसकी आज विश्व भर में प्रशंसा होती है।
-उनके द्वारा बनाए संविधान में किसी विधायक-सांसद के निधन पर उपचुनाव का प्रावधान था लेकिन उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि सौदेबाजी व बोली से भी उपचुनाव होंगे।
-भाजपा ने सौदेबाजी व बोली से सरकार बना कर प्रदेश को देश भर में कलंकित किया।भाजपा का तो लक्ष्य है कि पंचायत के भी चुनाव ना हो ,बोली लगाकर सरपंच चुन लिया जाए।
-इन्होंने प्रजातंत्र को धनतंत्र में तब्दील कर दिय।


– यह साधारण उपचुनाव नहीं है , यह तो मध्य प्रदेश के किसानों ,युवाओं के भविष्य का चुनाव है।यह थोपा गया उपचुनाव है।
-चुनाव प्रजातंत्र का उत्सव होता है लेकिन यह कैसा उत्सव ? यह तो सौदेबाजी का उत्सव है।
-प्रदेश की जनता ने 2018 में ही तय कर लिया था कि 15 वर्ष शिवराज जी को देख लिया ,अब उन्हें घर बैठे आएंगे ,विदा करेंगे लेकिन उन्होंने 15 माह में ही सौदेबाजी से हमारी सरकार गिराकर जनमत का और जनादेश का अपमान किया।
-15 माह में मुझे काम करने के लिए सिर्फ़ साढ़े 11 माह ही मिले लेकिन इसमें भी हमने अपनी नीति और नियत का परिचय दिया।
-शिवराज ने 15 वर्ष बाद जो प्रदेश हमें सौंपा वह किसानों की आत्महत्या ,महिलाओं पर अत्याचार, बेरोजगारी ,भ्रष्टाचार में नंबर वन था।
-हर क्षेत्र में चुनौती थी ,कृषि क्षेत्र में भी चुनौती थी ,किसानों को न्याय नहीं मिल पा रहा था ,उनको उनकी उपज का सही दाम नहीं मिल पा रहा था।आज हमारी अर्थव्यवस्था 70% कृषि क्षेत्र पर आधारित है।
-हमने प्रदेश की इसी तस्वीर को बदलने को लेकर काम किया , हमने कृषि क्षेत्र में क्रांति की शुरुआत की ,हमने 27 लाख  किसानों का कर्ज माफ किया।जिसको लेकर शिवराज जी निरंतर झूठ बोलते रहे और बाद में उनकी सरकार ने ही विधानसभा में इस कर्ज माफी की सच्चाई को स्वीकार किया।
-हमारी सरकार आने पर हम बचे किसानों के भी 2 लाख तक के कर्ज माफ करेंगे।
-इतिहास में पहली बार हमने डिफाल्टर ही  नहीं बल्कि चालू खाते वालों का भी कर्ज माफ किया।
-भाजपा सरकार किसानों को बर्बाद करने के लिए तीन काले कानून ले आयी लेकिन हमने स्पष्ट कर दिया है कि हमारी सरकार आने पर हम इन्हें मध्य प्रदेश में लागू नहीं करेंगे और समर्थन मूल्य से कम खरीदी को अपराध बनाने वाला कानून लाएँगे।
-भाजपा की सरकार में आज युवाओं का भविष्य अंधेरे में है ,वह ठेका कमीशन नहीं चाहता , वह तो अपने हाथों को काम चाहता है ,व्यवसाय का मौका चाहता है।
-प्रदेश में कोई निवेश नहीं आता था क्योंकि प्रदेश की पहचान माफिया-मिलावटखोरों व भ्रष्टाचार से थी।
-प्रदेश पर कोई विश्वास नहीं करता था।हमने इसी पहचान को बदलने का काम किया।जिससे प्रदेश में एक विश्वास का माहौल हो , निवेश आ सके ,जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके।
-मैंने किसानों का कर्जा माफ कर ,युवाओं को रोजगार देकर ,महिलाओं को सम्मान व सुरक्षा देकर, ₹100 में 100 यूनिट बिजली देकर ,कन्या विवाह की राशि बढ़ाकर ,माफियाओं-मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाकर, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि डबल कर ,पिछड़े वर्ग को 27% आरक्षण देकर ,किसानों को आधी दर में बिजली देकर , क्या कोई पाप ,गुनाह या गलती की ?
-हाँ मेने एक गलती जरूर की कि मैंने सौदेबाजी कर अपनी सरकार नहीं बचाई क्योंकि मुझे पद व कुर्सी का लालच नहीं था ,मैं प्रदेश की राजनीति को कलंकित नहीं करना चाहता था ,प्रदेश के माथे पर सौदेबाजी का दाग नहीं लगाना चाहता था।
-हमारी सरकार में धान का क्या भाव था और आज क्या भाव है ,किसान ख़ुद अंतर देख ले ? आलू – प्याज़ का आज क्या भाव है , इसका फ़ायदा किसे मिल रहा है ?
-शिवराज सरकार में जितने उद्योग लगते नहीं थे ,उससे ज्यादा बंद हो जाते थे।
-आज मालनपुर की क्या हालत है , वहाँ की पहचान शराब उद्योगों से हो रही है।
-शिवराज जी अपने 15 साल का हिसाब भी नहीं दे रहे हैं और वर्तमान 7 माह का भी हिसाब नहीं दे रहे हैं।मैं कई बार उन्हें चुनौती दे चुका हूं कि आ जाये जनता के सामने अपना 15 साल का हिसाब लेकर और मैं भी अपने 15 माह का हिसाब लेकर सामने आ जाता हूं।
-वह सिर्फ झूठ बोलने ,घोषणा की व गुमराह की राजनीति करते हैं।
-शिवराज जी कलाकारी में माहिर है।मैं तो कहता हूं कि मुंबई चले जाओ ,शाहरुख खान और सलमान खान को भी एक्टिंग में पीछे छोड़ दोगे ,कम से कम एक्टिंग में तो मध्य प्रदेश का नाम आप रोशन करोगे।
-शिवराज जी कभी मंच पर घुटनों के बल बैठ जाते हैं ,कभी कहते हैं कि जनता मेरी भगवान ,अरे प्रदेश की जनता जानती है कि वह आपकी भगवान नहीं ,आपके भगवान तो माफिया हैं।
-15000 अधूरी घोषणाए आज तक शिवराज जी की पूरी नहीं हुई।
-आज की जनता समझदार ,युवा मतदाता बेहद समझदार ,उसे अब आप मूर्ख नहीं बना सकते ,गुमराह नहीं कर सकते।
-पिछले 7 माह में आपने कोरोना  की टेस्टिंग के ना प्रबंध किए ,ना मरीजों के उपचार के लिए अस्पतालो में व्यवस्था की ,कई लोगों की मृत्यु हो गयी।
-जब मैं मुख्यमंत्री था ,मैं कोरोना पर बात करता था तो आप कोरोना को डरोंना बताते थे।
-शिवराज जी की सरकार में अस्पतालों में डॉक्टर नहीं ,डॉक्टर के पास दवाई नहीं ,स्कूल में शिक्षक नहीं ,खंभे में तार नहीं और तार में बिजली नहीं।
-शिवराज जी ना किसानों की पीड़ा देख सकते हैं ,ना बेरोजगार युवाओं की पुकार सुन सकते हैं ,ना दुखी महिलाओं के आंसू देख सकते है ,इनकी आंख और कान नहीं चलते ,इनका तो सिर्फ़ मुँह चलता है।
-प्रदेश की जनता तो कहती है कि “किसान बिना दाम के-नौजवान बिना काम के तो शिवराज जी आप किस काम के “ और ऐसा कह कर उन्होंने आपको घर बैठाया था।
-इनकी सरकार में सबसे ज़्यादा मज़दूरों का उत्पादन हुआ।
-3 नवम्बर के बाद यह तंबू-टेंट-झंडे-पोस्टर नहीं रहेंगे लेकिन हमारा युवा नौजवान यही रहेगा ,किसान भाई यही रहेगा और आपके साथ कमलनाथ भी यही रहेगा।
-मुझे विश्वास है कि प्रदेश के नौजवान ,किसान भाई ,माताएं-बहने मध्य प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रखेंगे।
-आप भले कमलनाथ का साथ मत देना ,कांग्रेस का साथ मत देना लेकिन सच्चाई का साथ जरूर देना।
-हम प्रदेश का एक नया इतिहास बनाएंगे।
-आप सब यदि ठान लेंगे तो मैं प्रदेश की विधानसभा में एक बार फिर कांग्रेस का झंडा लहरायेगा।

-साँची की सभा में पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी ,सांसद नकुल नाथ ,कांग्रेस प्रत्याशी मदनलाल चौधरी ,सुखदेव पाँसे ,शशांक भार्गव ,देवेंद्र पटेल ,नरेंद्र पटेल लालजी ठाकुर ,मुमताज खान ,रामबाबू लोधी आदि उपस्थित थे।
-सुरखी की सभा में पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी , सांसद नकुल नाथ , कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू , लखन घनघोरिया , संजय शर्मा ,तरवर लोधी , प्रभु ठाकुर,अरुणोदय चौबे, आनंद अहिरवार, बुंदेल सिंह बुंदेला आदि उपस्थित थे।
सर्वप्रथम कमलनाथ जी ने सागर कांग्रेस अध्यक्ष दिवंगत नरेश जैन की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रधांजलि अर्पित की।