खूंखार अपराधियों वाली अटक जेल में इमरान को किया बंद, पाकिस्तान में नहीं देखने को मिला विरोध प्रदर्शन

Share on:

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ़्तारी के बाद अब उन्हें जेल में दाल दिया गया है। इमरान खान को पाकिस्तान की खूंखार अपराधियों वाली अटक जेल में भेज दिया गया है। दरअसल कोर्ट के आदेश इमरान को अडियाला सेंट्रल जेल में भेजने के थे। लेकिन इमरान खान को अब अडियाला सेंट्रल जेल की जगह शनिवार काे अटक जेल में भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक जिस जेल में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को भेजा गया है वह सी ग्रेड जेल है और जिसमें कम से कम सुविधाएं हैं। इस जेल में खूंखार कैदियों को रखा जाता हैं। इससे पहले आपको बता दे राजनीतिक कैदियों काे ज्यादातर ए ग्रेड जेल में रखा जाता है। पाकिस्तान के पूर्व PM नवाज शरीफ काे अटक फोर्ट में रखा गया था, जाे कि इससे काफी अलग है।

क्या है मामला ?

बताया जा रहा है कि तोशाखाना मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान दोषी करार दिए गए हैं। तोशाखाना मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चीफ इमरान खान को 3 साल की सजा सुनाई गई है। इतना ही नहीं उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया है। साथ ही उनपर 1 लाख रूपये का जुर्माना भी लगा है। कोर्ट ने सुनवाई के बाद इमरान खान को संपत्ति छिपाने और सरकारी उपहार बेचने के मामले में दोषी माना है। इमरान खान के खिलाफ इस्लामाबाद पुलिस ने अरेस्ट वॉरंट जारी किया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि अब इमरान खान 5 साल चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।

पाकिस्तान में नहीं दिखाई दे रहा कोई विरोध!

पिछली बार जब इमरान खान की गिरफ्तारी की बात पाकिस्तान में हुई थी तो पूरे देश में काफी विरोध प्रदर्शन सामने आये थे और पाकिस्तान में हिंसा जैसी घटनाये सामने आयी थी। लेकिन अब इमरान के गिरफ्तार होने के बाद भी पाकिस्तान में कहीं भी काेई खास विरोध दिखाई नहीं दे रहा है। हालाँकि पाकिस्तान के कराची में विरोध प्रदर्शन करते हुए उनके 19 समर्थकों काे हिरासत में लिया गया है। ऐहतियातन पंजाब प्रांत के कई जिलाें में धारा 144 लगा दी गई है। आपको बता दें की इससे पहले मई में इमरान खान काे भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया था।