उपभोक्ता सेवा में सुधार और शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन होगा

Share on:

इंदौर। बिजली जरूरी सेवाओं में से एक है, उपभोक्ताओं की सेवाओं में गुणात्मक सुधार और शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन ही मेरा लक्ष्य होगा। मुझे विश्वास है सभी कर्मचारी, अधिकारी पूर्णतः समर्पित भाव से कार्य करने कंपनी को और ऊचाइयों पर ले जाएंगे।

उक्त विचार मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के नए प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने व्यक्त किए। वे गुरुवार की शाम पोलोग्राउंड स्थित कंपनी मुख्यालय में पदभार संभाल रहे थे। उन्होंने कहा कि पश्चिम क्षेत्र कंपनी को देश की सबसे अच्छी बिजली कंपनी के रूप में स्थापित करने की हर संभव कोशिश की जाएगी। उपभोक्ता सेवाओं में सुधार होगा, बिजली संबधी कार्य में समय सीमा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। गुरुवार की शाम इंदौर पहुंचे श्री तोमर ने स्थानांतरित प्रबंध निदेशक विकास नरवाल से मुलाकात की। पदभार ग्रहण के अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर, निदेशक मनोज झंवर प्रमुख रूप से मौजूद थे।