मार्वल फिल्म की तकनीक का इस्तेमाल कर ‘आदिपुरुष’ के vfx को बनाया बेहतर, अब इस तारीख को होगी रिलीज़

Share on:

साउथ के बाहुबली सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बीते साल अक्टूबर में फिल्म अदिपुरुष का पहला पोस्टर जारी हुआ था। जिसको लोगो ने बिलकुल भी पसंद नही किया और सोशल मीडिया पर इस फिल्म के vfx का बेहद मजाक भी उड़ाया गया था। वहीं, इसके बाद फिल्म के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया था। जिसे लेकर फिल्म डायरेक्टर ओम राउत ने कहा है कि फिल्म की रिलीज पोस्टपोन करके मिले हुए समय को फिल्म को और अच्छा करने में लगाया है।
पीटीआई को इंटरव्यू देने के समय आदिपुरुष फिल्म डायरेक्टर ने कहा है कि ये 5-6 महीने मिलने से हमने फिल्म के वीएफएक्स को और बेहतर किया है। मिले हुए समय का उसे हमने अपनी फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स को पहले से ज्यादा बढ़िया करने में लगाया है।

डायरेक्टर ओम राउत ने आगे बताया है कि चुनौतियां तो हमेशा आती ही है, पर इससे हमारी ही फिल्म बेहतर बनेगी और ये जर्नी भी मजबूत होगी। विशेष रूप से इस तरह की फिल्में जो देश में अपनी तरह की पहली फिल्म होगी। क्योंकि हमने कुछ उस तरह की तकनीकों का प्रयोग किया है जो मार्वल, अवतार जैसी हॉलीवुड की बड़ी फिल्मों में हुआ है।

वहीं प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने फिल्म के टीजर पर लोगों की नकारात्मक प्रतिक्रिया को लेकर बताया कि किसी भी चीज़ की शुरुआती दौर में मिली आलोचनाएं हेल्दी ही होती है। पहले हम निराश हो गए थे लेकिन फिर हमने और ज्यादा मेहनत की, जिसमें हमको बहुत कुछ नया सीखने को मिला और हम आगे बढ़े। वहीं, लोगों के अनुसार फिल्म की कई चीजों में सुधार किया है। लेकिन, अब को प्रोडक्ट तैयार हुआ है उससे हम सभी बेहद खुश हैं। हमें अब जिस तरह का रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है, वो काफी बढ़िया है।

अब फिल्म के मेकर्स ने आदिपुरुष की फाइनल डेट रिलीज कर दी है। कुछ दिनों पहले ही फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है। यह फिल्म 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में आपको देखने को मिलेगी। फिल्म में प्रभास, सैफ अली खान, कृति सैनन, सनी सिंह के साथ कई स्टार्स दिखाई देंगे।